गोपालगंज को कौशल बनाने के लिए हूं संकल्पित- कौशल यादव
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
गोपालगंज एमएलसी पद के भावी उम्मीदवार कौशल कुमार यादव ने गोपालगंज जिले में विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने दर्जनों जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। प्रतिनिधियों से संपर्क के दौरान कोरोना के दिशानिर्देशों को पालन करते हुए उनी भोरे प्रखंड के लामी चौर में एक नुक्कड़ सभा आयोजित की। इस मौके पर एमएलसी पद के भावी प्रत्याशी कौशल यादव का दर्जनों प्रतिनिधियों माल्यार्पण कर स्वागत किया। सभा की अध्यक्षता लामी चौर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अवध बिहारी ने की।वहीं सभा का संचालन जिला पार्षद वीरेन्द्र चौरसिया ने किया।
एमएलसी प्रत्याशी कौशल यादव ने अपने संबोधन में कहा कि गोपालगंज जिले को प्रत्येक क्षेत्रों में कौशल प्रदान करने और कराने के संकल्पित हूं। श्री यादव अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सुरक्षा और अन्य सरकारी सुविधाएं जो जनता को मिलनी चाहिए, उसे हर संभव तत्काल पहुंचाया जाएगा। पूर्व के प्रतिनिधियों के उदासीन रवैये पर सवाल उठाते हुए श्री यादव ने कहा कि पूर्व से जो जनप्रतिनिधि हैं, उन्होंने कृषि प्रधान इस इलाके के विकास पर आज तक कोई जोर नहीं दिया। फलस्वरुप बिहार की लगभग दर्जनों चीनी मीलें बंद हो गई हैं और हजारों लोगों का रोजगार चला गया। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र बड़ा गन्ना उत्पादक क्षेत्र रहा है।
किसान गन्ना जैसी नगदी फसल की बुआई नहीं करने से आर्थिक दृष्टिकोण से कमजोर हुए हैं। यदि किसानों को समय से गन्ने की बुआई के गन्ने का बीज-खाद उपलब्ध कराया जाता तो आज यह स्थिति नहीं होती। किसानों को समय से गन्ने की राशि का भुगतान नहीं हो पाती है, जिसके कारण गन्ने की खेती अब शून्य के बराबर हो गयी है।
मेरी जीत के बाद इन सभी बिंदुओं पर ध्यान दिया जाएगा,ताकि किसानों को उचित लाभ मिल सके। प्रतिनिधियों से संपर्क के दौरान डोमनपुर पंचायत के मुखिया कमलेश सिंह, लमीचौर पंचायत के मुखिया ऋषिदेव पांडेय, लामी चौर पंचायत के सरपंच पति इकरामुद्दीन अंसारी, पूर्व बीडीसी संतोष सिंह, मनीष चौबे, अनुज पांडेय, बबलू यादव, सुनील यादव
सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद थे।
यह भी पढ़े
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने प्रधानाध्यापक नियुक्ति प्रक्रिया आदेश के प्रति को जलाया
बरसात के पानी से जिरात गांव में आई बाढ़, लोग फोम के नाव के सहारे घर से निकलने को है मजबूर
पेड़ का डाल करकटनुमा मकान पर गिरी, बिजली तार टूटने से नीचे सोए परिवार बाल बाल बचे