मैं नरेंद्र मोदी की नरेटी पर चढ़ने जा रहा हूं-लालू प्रसाद यादव
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मंगलवार को I.N.D.I.A की बैठक में शामिल होने के लिए तेजस्वी यादव के साथ मुंबई पहुंच गए हैं। पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि आप मुंबई जा रहे हैं। इस पर लालू ने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी की नरेटी यानी गर्दन पर चढ़ने जा रहा हूं।
बुधवार को सीएम नीतीश कुमार मुंबई जायेंगे। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मुंबई में डॉक्टरों से मिलेंगे और स्वास्थ्य जांच कराएंगे। इसके अलावा वे विपक्ष के नेताओं से मिलकर होनी वाली बैठक की रणनीति बनाएंगे।
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता पूरे तरीके से हमारे गठबंधन के साथ खड़ी है। जातीय गणना को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि रातभर में एफिडेविट बदल दिया जाता है। बीजेपी कभी भी नहीं चाहती थी कि जातीय सर्वे हो। बीजेपी का असली चेहरा सामने आ गया है। इन बातों से पता चलता है कि बीजेपी डरी हुई है।
वहीं गुजराती को ठग कहे जाने के केस में कोर्ट से समन होने पर कहा कि ये सब तो चलता रहता है। कोर्ट में इसका जवाब देंगे।
31 अगस्त को मुंबई में होगी बैठक
विपक्ष के I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होने वाली है। इस बैठक में गठबंधन के संयोजक की घोषणा होनी है। साथ ही समन्वय समिति के गठन, आम चुनावों के लिए समझौते में शामिल सभी पार्टियों के बीच संभावित सीट-बंटवारे के फॉर्मूले पर भी चर्चा हो सकती है। शुरुआत से ही इस बात की चर्चा है कि नीतीश कुमार को संयोजक बनाया जाएगा।
पत्रकारों से बात करने के दौरान नीतीश कुमार ने संयोजक बनने से इनकार दिया है। उन्होंने कहा था कि मुझे कुछ नहीं बनना है। बस सभी को एक साथ लेकर चलना है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने I.N.D.I.A गठबंधन का कन्वीनर बनने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा- मैं कुछ भी नहीं बनना चाहता, ये बात मैं आपको बार-बार कहता आया हूं। मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं है। मैं बस सभी को एकजुट करना चाहता हूं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ सोमवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पहुंचे थे।
विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A की तीसरी बैठक मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को होगी। इस बैठक में गठबंधन के संयोजक की घोषणा होनी है। शुरुआत से ही इस बात की चर्चा है कि नीतीश कुमार को संयोजक बनाया जाएगा।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाद बिहार सीएम नीतीश कुमार ने भी लोकसभा चुनाव समय से पहले होने की ओर इशारा किया है। उन्होंने मंगलवार (29 अगस्त) को कहा- चुनाव कभी भी हो सकते हैं। यह कोई जरूरी नहीं है कि चुनाव समय पर हो, केंद्र वाले पहले भी करा सकते हैं। यह बात हम सात-आठ महीने से कह रहे हैं कि यह लोग पहले भी चुनाव कर सकते हैं, इसलिए विपक्ष को एकजुट होना चाहिए।
इससे एक दिन पहले ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार (28 अगस्त) को कहा- लोकसभा चुनाव दिसंबर में हो सकते हैं। भाजपा ऐसा करा दे तो हैरानी नहीं होगी। हमने बंगाल में सीपीएम के शासन को खत्म किया है, अब लोकसभा में भाजपा को हराएंगे।
नीतीश बोले- मेरी कोई व्यक्तिगत इच्छा नहीं है
मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नालंदा में नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी (NOU) के कार्यालय भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने लोकसभा चुनाव समय से पहले होने की ओर इशारा किया।
मुंबई में होने वाली I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक पर सीएम ने कहा- मेरी कोई व्यक्तिगत इच्छा नहीं है। हमारा मकसद है कि सब लोग एकजुट हों। विपक्षी दलों के गठबंधन की मुंबई में होने वाली बैठक में नए दलों के शामिल होने के संबंध में नीतीश कुमार ने कहा- अभी कुछ नहीं कहेंगे। कौन-कौन लोग इंडिया गठबंधन में शामिल होंगे, अभी यह कहना ठीक नहीं है। यह आगे पता चल जाएगा कि और कौन लोग इसमें शामिल हो रहे हैं।
सीएम नीतीश ने कहा कि सभी पार्टी ने मिलकर यह डिमांड की थी कि जातीय गणना होनी चाहिए। क्योंकि जातीय जनगणना केंद्र सरकार के अधीन है, लेकिन जातीय गणना करवाना राज्य सरकार का अधिकार है। जातीय गणना का सभी कार्य पूरा हो चुका है और एक-एक करके सभी चीजों को प्रकाशित किया जाएगा। हम लोग आर्थिक स्थिति को देखते हुए उनके विकास की योजना भी बनाएंगे। यह कार्य राज्य के हित में है। हम लोग अच्छा काम कर रहे हैं, इसलिए बहुत लोगों को ऐतराज होता है।