I am not an option of Jasprit Bumrah but Akash Madhwal after eliminator match LSG vs MI

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जायन्ट्स (एलएसजी) के खिलाफ मुंबई इंडियन्स की 81 रन की आसान जीत में अहम भूमिका निभाने वाले आकाश मधवाल खुद को जसप्रीत बुमराह का विकल्प नहीं मानते और टीम द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरा करके खुश हैं। उत्तराखंड के इंजीनियर मधवाल ने बुधवार रात 3.3 ओवर में पांच रन देकर पांच विकेट चटकाए जिससे मुंबई इंडियन्स की टीम फाइनल में जगह बनाने के एक और कदम करीब पहुंच गई। मधवाल ने कहा कि वह अपने मौके के इंतजार में थे। इंजीनियर मधवाल को क्रिकेटर बनने का पैशन था।

जैसी करनी वैसी भरनी… गौतम गंभीर का उतरा चेहरा देख फैन्स हुए खुश

मधवाल ने मैच के बाद कहा, ‘मैं टीम द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए अपनी बेस्ट कोशिश कर रहा हूं। मैं बुमराह का विकल्प नहीं हूं लेकिन मैं जो कर सकता हूं उसे करने के लिए अपना बेस्ट कर रहा हूं।’ मौजूदा सीजन में चेन्नई में एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच से तेज गेंदबाजों को अधिक मदद नहीं मिली लेकिन मधवाल ने बताया कि क्या चीज उनके पक्ष में रही। मधवाल ने कहा, ‘चेपॉक का विकेट अच्छा था। आपने देखा होगा कि गेंद रुककर नहीं आ रही थी बल्कि तेजी से निकल रही थी। मैं स्विंग गेंदबाज हूं और मुश्किल लेंथ पर गेंदबाजी करके विकेट हासिल करने की कोशिश करता हूं।’

तेंदुलकर ने बताए MI की जीत के चार हीरो, मधवाल की तारीफों के बांधे पुल

मधवाल ने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा को पता है कि उनके मजबूत पक्ष क्या हैं और इनका कैसे इस्तेमाल करना है। उन्होंने कहा, ‘रोहित को पता है कि यॉर्कर मेरा मजबूत पक्ष है लेकिन नेट सेशन और प्रैक्टिस मैचों के दौरान उन्हें पता चला कि मैं नई गेंद से भी गेंदबाजी कर सकता हूं।’ मधवाल ने कहा, ‘इसलिए उन्हें पता था कि स्थिति की जरूरत के अनुसार मेरा इस्तेमाल कैसे करना है।’ 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!