मैं 2047 के लिए दिन-रात काम कर रहा हूं-पीएम मोदी
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले चरण की वोटिंग की शुरुआत से पहले कहा कि पूरा देश कह रहा है- फिर एक बार मोदी सरकार. उन्होंने कहा कि मैं 2047 के लिए मैं अनवरत 24×7 काम कर रहा हूं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 साल में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार ने पिछड़े समुदाय के लोगों के जीवन स्तर में सुधार की दिशा में कई काम किए. आपने मुझ पर विश्वास किया, अपना समर्थन दिया और मैंने भारत की तस्वीर बदलने का निश्चय कर लिया. यही वजह है कि पूरा देश कह रहा है, ‘फिर एक बार, मोदी सरकार.’
जलपाईगुड़ी की जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह चुनाव महज एक सांसद चुनने के नहीं है. बल्कि, सशक्त भारत के लिए मजबूत सरकार चुनने का चुनाव है. केंद्र में जितनी मजबूत सरकार बनेगी, दुनिया का उतना ही मजबूत विश्वास भारत पर बनेगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने उत्तर बंगाल में जी-20 की बैठक की, ताकि यह क्षेत्र इंटरनेशनल टूरिज्म का हब बने. उन्होंने कहा कि बंगाल में आधारभूत संरचना के विकास के लिए केंद्र की सरकार बड़े पैमाने पर निवेश कर रही है. निवेश से रोजगार का सृजन हो रहा है और उस क्षेत्र का समग्र विकास हो रहा है.
पीएम मोदी ने जलपाईगुड़ी की जनसभा से कांग्रेस और बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस दोनों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 लेकर आई. अब जबकि हमने उसे खत्म कर दिया है, वे अन्य राज्यों पर इसके होने वाले असर की बात कर रहे हैं. कांग्रेस को कश्मीर की कतई परवाह नहीं है. ठीक वैसे ही जैसे उन्होंने कच्चातीवु द्वीप की परवाह नहीं की.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपको गारंटी देता हूं कि भ्रष्टाचार के जरिए नेताओं ने जो पैसे लूटे हैं, मैं देश के गरीबों को वापस दिलाकर रहूंगा. तृणमूल कांग्रेस, वामपंथी और कांग्रेसी हमेशा अपराध और भ्रष्टाचार में साझीदार रहे हैं. एक-दूसरे को बचाने के लिए इन्होंने INDI अलायंस बनाया है. मैं कहता हूं कि भ्रष्टाचार को खत्म करो. वे कहते हैं- भ्रष्ट नेताओं को बचाओ.
भ्रष्ट नेताओं को अपराध की खुली छूट देना चाहती है तृणमूल कांग्रेस
प्रधानमंत्री ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस चाहती है कि उनके भ्रष्ट नेताओं को अपराध करने का, भ्रष्टाचार करने का फ्री लाइसेंस दे दिया जाए. इसलिए केंद्रीय जांच एजेंसियां जब यहां जांच करने के लिए पहुंचतीं हैं, तो उन पर हमले किए जाते हैं. उन्हें धमकियां दी जातीं हैं. उन्होंने कहा कि तृणमूल की सरकार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है. पीएम मोदी ने पूछा कि संदेशखाली में क्या हुआ, इसे पूरे देश ने देखा है. संदेशखाली में माताओं-बहनों के साथ कितना बड़ा अत्याचार हुआ, यह किसी से छिपा नहीं है. उन्होंने कहा कि बंगाल में हालात ये है कि यहां हर मामले में कोर्ट को दखल देना पड़ता है.
हर गरीब का सशक्तिकरण भाजपा सरकार की प्राथमिकता
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की प्राथमिकता देश के हर गरीब का सशक्तिकरण करना है. गरीब कल्याण की मोदी की योजनाओं पर बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार ब्रेक लगा देती है. तृणमूल की सरकार ने चाय बगानों को, चाय उद्योग को अपने हाल पर छोड़ दिया. इसलिए इस चुनाव में टीएमसी को सबक सिखाना जरूरी है.
10 साल में हमने जो विकास किए हैं, वो सिर्फ ट्रेलर है : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार की योजनाओं ने गरीब के जीवन को आसान बनाया है. मोदी ने 10 साल में जो विकास कार्य किया है, वो सिर्फ ट्रेलर है. पीएम ने कहा कि अभी हमें देश को बहुत आगे ले जाना है. भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाना है. उन्होंने बंगाल जलपाईगुड़ी में पिछले दिनों आए तूफान की वजह से हुए जान-माल के भारी नुकसान और 5 लोगों की मौत पर संवेदना व्यक्त की.
- यह भी पढ़े………..
- माननीय कुलपति के प्रथम वर्ष का कार्यकाल रहा सराहनीय।
- सीवान ब्लड डोनर क्लब मिथिला की धरती पर हुआ सम्मानित
- बिहार के नवादा में पीएम मोदी की हुई रैली
- इफ्तार पार्टी में शामिल हुए सैकड़ों रोजेदार, मांगी गयी देश में अमन की दुआ