मुझे भाजपा की विचारधारा पर पूरा भरोसा-नितिन गडकरी
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शनिवार को महाराष्ट्र के भंडारा में थे। वे केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान गडकरी ने एक पुराना किस्सा सुनाया।गडकरी ने दिवंगत कांग्रेस नेता श्रीकांत जिचकर की सलाह को याद करते हुए कहा- एक बार उन्होंने मुझसे कहा था कि आप अच्छे पार्टी कार्यकर्ता और नेता हैं। अगर आप कांग्रेस में शामिल होते हैं, तो आपका भविष्य उज्जवल होगा।
मैंने उनसे कहा- मैं कांग्रेस में शामिल होने के बजाय कुएं में कूद जाऊंगा। मुझे भाजपा और उसकी विचारधारा पर पूरा भरोसा है। मैं अपनी पार्टी के लिए आजीवन काम करता रहूंगा।
हमारी सरकार ने कांग्रेस के मुकाबले दोगुना काम किया
गडकरी ने दावा किया कि देश में भाजपा सरकार ने पिछले 9 सालों में कांग्रेस के 60 सालों के शासन की तुलना में दोगुना काम किया है। उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा कि RSS के छात्र संघ ABVP ने शुरुआती दिनों में मेरी मदद की। संगठन ने मेरे जीवन में कई वैल्यू और सिद्धांत जोड़े।
कांग्रेस ने 60 सालों में व्यक्तिगत लाभ के अलावा कुछ नहीं किया
गडकरी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने 60 सालों के शासन में गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन व्यक्तिगत लाभ के अवाला कुछ नहीं किया। उन्होंने भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए PM मोदी के अप्रोच की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का भविष्य बहुत उज्ज्वल है।उन्होंने कुछ दिन पहले किए गए अपने उत्तर प्रदेश के दौरे का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, मैंने यूपी के लोगों से 2024 के अंत तक सड़कें अमेरिका जैसी करने की बात कही है।
गडकरी को कांग्रेस में शामिल होने की सलाह दी गई थी
गडकरी ने कहा- नागपुर से कांग्रेस नेता डॉ. श्रीकांत मेरे अच्छे मित्र थे। उन्होंने 17 से ज्यादा विषयों में पीजी कर रखी थी। मैं उस वक्त चुनाव हार गया था और उस वक्त भाजपा की स्थिति आज जैसी नहीं थी। उन्होंने मुझसे तब कहा कि नितिन तुम अच्छे हो, लेकिन तुम्हारी पार्टी का भविष्य नहीं है। तुम कांग्रेस में आ जाओ। मैंने उन्हें विनम्रता से मना कर दिया। उतार-चढाव चलते रहते हैं, लेकिन आपको विचारधारा के प्रति लॉयल रहना चाहिए।
राजनीति का मतलब समझने की जरूरत
कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने कहा कि राजनीति गांधी के युग से ही सामाजिक आंदोलन का हिस्सा रही है। उस समय राजनीति का इस्तेमाल देश के विकास के लिए होता था। आज की राजनीति के स्तर को देखें तो चिंता होती है। आज की राजनीति पूरी तरह से सत्ता केंद्रित है। मेरा मानना है कि राजनीति सामाजिक-आर्थिक सुधार का एक सच्चा साधन है। इसलिए नेताओं को समाज में शिक्षा, कला आदि के विकास के लिए काम करना चाहिए।
- यह भी पढ़े……………….
- कूड़े के ढेर में मिलीं गरीबों को मिलने वाली दवाएं, Expiry होने पर कर्मचारियों ने फेंका
- रील्स पर व्यूज बढ़ाने के युवक करता हथियार का प्रदर्शन , पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
- बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद DPRO ऑफिस में चल रहा था शराब पार्टी, 3 आरोपी गिरफ्तार