मुझे ऑफर हुई थी रिश्वत:मैंने मोदी को बताई थी पूरी बात– सत्यपाल मलिक.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर केंद्र सरकार और भाजपा को असहज करने वाला बयान दिया है। मलिक ने कहा- पीएम मोदी गेहूं एक्सपोर्ट की बात करते हैं, क्या गेहूं पीएम मोदी का है? उन्होंने अडानी-अंबानी को पीएम मोदी का दोस्त बताया। सत्यपाल मलिक बुधवार को हनुमानगढ़ के संगरिया में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा- जम्मू-कश्मीर का राज्यपाल रहते करोड़ों की रिश्वत के ऑफर पर जब CBI पूछेगी तो मैं उनके नाम बता दूंगा। इससे कई लोग बेचैनी महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब मैंने यह बात पीएम नरेंद्र मोदी को बताई तो उन्होंने मेरा समर्थन किया और कहा- भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं करना।
बसपा की वहज से यूपी जीते
मलिक ने कहा कि UP में BJP की जीत के लिए बसपा ने बड़ी मदद की है। UP में BJP अपने दम पर नहीं जीत रही थी। राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने किसान एवं युवा जागृति समागम में किसानों से एकजुट होकर लड़ाई के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। मलिक ने कहा- किसान आंदोलन फिर से होगा और बड़े स्तर पर होगा। एमएसपी किसानों की लाइफलाइन है और सरकार इस मुद्दे को दाएं-बाएं कर रही है।
केंद्र पेट्रोल-डीजल सस्ता करे
राज्यपाल मलिक ने कहा- पेट्रोल और डीजल की दरें लगातार बढ़ रही है। केंद्र सरकार को चाहिए कि पेट्रोल-डीजल की दरें कम करे, ताकि आम आदमी को राहत मिल सके।
राजनीति नहीं, सच बोलता हूं
राज्यपाल जैसे संवैधानिक पद पर होकर राजनीति करने के सवाल पर उन्होंने कहा- इसमें कोई राजनीति नहीं है। हमेशा सच बोलना चाहिए और मैं सच ही बोलता हूं। कभी भी सच बोलने से पीछे नहीं हटना चाहिए।
नशे के कारोबार में अफसर मिले हुए
पंजाब, हरियाणा के साथ राजस्थान के श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिलों में बढ़ते नशे पर मलिक ने कहा- इसमें उच्च स्तर के अफसर मिले हुए हैं। तभी जिले में नशा बढ़ रहा है। नशे पर रोक लगनी चाहिए ताकि युवा पीढ़ी गुमराह न हो।
किसानों के लिए संघर्ष करेंगे
राज्यपाल मलिक ने कहा- किसानों का धरना खत्म हुआ है,आंदोलन खत्म नहीं हुआ। उन्होंने कहा- किसानों का कर्ज माफ होना चाहिए। उनको कम ब्याज पर कर्ज मिलना चाहिए। उनके बच्चों को रोजगार मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे रिटायरमेंट के बाद किसानों के लिए देशभर में संघर्ष करेंगे। दिल्ली के लाल किले पर किसानों की ओर से झंडा फहराने को उन्होंने सही बताते हुए कहा कि गुरु तेगबहादुर ने वहां बलिदान दिया था। झंडा फहराना सिक्खों का अधिकार है, जबकि पीएम मोदी को सिर्फ पीएम के नाते ही है झंडा फहराने का अधिकार है।
- खबरें और भी हैं…
- आधुनिक भारत के विश्वकर्मा भारतरत्न डॉ. एम विश्वेश्वरैया को नमन.
- दरियापुर में डॉ अम्बेडकर की जयंती मनायी गई
- रघुनाथपुर में धूमधाम से मनाया गया भारतीय संविधान के जनक डॉ•भीमराव अंबेडकर की
- भागर,बखरी,रामगढ़ घुरघाट पंचायत में हुआ अमृत महोत्सव का आयोजन