मैं पाकिस्तान की बेटी थी,अब हिंदुस्तान की बहू हूं
सीमा हैदर की इस बात पर पहले पति गुलाम का जवाब,मेरे चारों बच्चे पाकिस्तानी हैं,उन्हें वापस भेजें
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में बैसारन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकियों ने बड़ा हमला किया। इस आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई। 24 अप्रैल को भारत सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए भारत में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए थे और उन्हें देश छोड़ने का आदेश दिया था। ज्यादातर पाकिस्तानी नागरिक वापस भेजे जा चुके हैं।इसी बीच अपने प्रेमी सचिन मीणा के लिए पाकिस्तान छोड़कर आई सीमा हैदर भी सुर्खियों में है।सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर ने एक वीडियो जारी कर बच्चों को पाकिस्तान डिपोर्ट करने की मांग की है।गुलाम ने कहा कि भारत में कुछ भी बड़ा हो सकता है।
गुलाम हैदर ने कहा कि सीमा हैदर पिछले दो सालों से भारत में अवैध तरीके से रह रही है,वीजा लेकर गए लोगों को तो भारत वापस भेज रहा है और अवैध तरीके से भारत में रह रही सीमा पर किसी तरह का कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है,उस पर एक्शन लिया जाना चाहिए और जेल भेजा जाना चाहिए। गुलाम ने कहा कि सीमा के पास जो बच्चे हैं,वह पाकिस्तानी हैं,उन्हें भी पाकिस्तान वापस भेजा जाए।
गुलाम हैदर ने सीमा हैदर के साथ-साथ वकील एपी सिंह को भी देश का दुश्मन बताया। गुलाम ने दोनों को सख्त सजा दिए जाने की बात कही।गुलाम ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में कुछ भी बड़ा हो सकता है, बड़ी साजिश हो रही है।
गुलाम हैदर ने कहा कि सीमा हैदर अभी भी मेरे साथ निकाह में है,मेरा अभी तक सीमा हैदर से तलाक नहीं हुआ है,अब फैसले का समय आ गया,सचिन और सीमा को उनके किए का फल मिलेगा। गुलाम ने कहा कि एपी सिंह अपना चेहरा चमकाने के लिए उनका केस देख रहा है,उसको खुद भी नहीं पता कि वो क्या बोलता है।दो साल से मैं इंसाफ के लिए चिल्ला रहा हूं,सीमा अवैध तरीके से घुसकर रबूपुरा में बैठी है, उसे जेल भेजा जाए,मेरे 4 बच्चों को डिपोर्ट किया जाना चाहिए,लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है,वकील एपी सिंह लोगों को गलत मैसेज देता है. वो इंसान नहीं, हैवान है.
गुलाम हैदर ने कहा कि मैं हर बार भारत सरकार से अपने बच्चों को वापस भेजने की मांग करता हूं और एपी सिंह कहता है कि मैं अपने बच्चों को मारूंगा,अरे वो बच्चे मेरे जिगर के टुकड़े हैं, मैंने उनके लिए कितना कुछ किया, वह पाकिस्तानी बच्चे हैं।
सीमा हैदर का पहला पति गुलाम हैदर उसे पाकिस्तानी बता रहा है,वहीं सीमा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि उसे भारत में रहने देने की इजाजत दे दी जाए,सीमा ने कहा था वह पाकिस्तान की बेटी थी, लेकिन अब वह हिंदुस्तान की बहू है।
यह भी पढ़े
नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में गोपालगंज विजयी
नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में गोपालगंज विजयी
आतंकी कई घंटे पैदल चलकर बैसरन घाटी पहुंचे थे- एनआईए
विधुत कार्य के लिए रखें लाखों रूपए के पोल तार चोरी , प्राथमिकी दर्ज
विधुत कार्य के लिए रखें लाखों रूपए के पोल तार चोरी , प्राथमिकी दर्ज