“तीन बार और डसूंगा, नौवीं बार तू नहीं बचेगा…”
फतेहपुर के विकास का दावा- सांप ने सपने में आकर कही ये बात;
अभी तक 6 बार काट चुका है नाग
श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्क:
यूपी के फतेहपुर जिले में विकास दुबे नाम के युवक को डेढ़ महीने के अंदर सांप ने छठी बार काट लिया. गनीमत है कि इलाज के बाद विकास इस बार भी ठीक हो गया. इस घटना से विकास के परिजनों के साथ-साथ डॉक्टर भी हैरान हैं. परिजन बड़ी अनहोनी की आशंका से डरे-सहमे हैं. लेकिन इस बीच पीड़ित विकास ने एक नया दावा कर सभी को चौंका दिया.
विकास दुबे ने कहा- “सांप ने मुझे हमेशा शनिवार और रविवार को ही डसा है. जब सांप ने तीसरी बार काटा था तो उसी रात वो सांप मेरे सपने में भी आया था और मुझसे बोला था कि मैं तुझे 9 बार काटूंगा. आठवीं बार तक तो तू बच जाएगा, लेकिन नौंवी बार तुझे कोई भी शक्ति, तांत्रिक और डॉक्टर नहीं बचा पाएगा. तुझे अपने साथ ले जाऊंगा”
यह भी पढ़े
महिला SDM संगीता राघव को मिली धमकी, मुकदमा दर्ज
मशरक की खबरें : सांप के डसने से युवक की मौत, परिजनों में छाया मातम
यूथ एंड इको क्लब समर कैंप के समापन पर 5 दर्जन छात्र-छात्रा पुरस्कृत
रेप पीड़िता से मिला लोजपा शिष्टमंडल, पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने का दिया भरोसा
प्राण-प्रतिष्ठा से पहले शिवलिंग और नंदी प्रतिमा को कराया नगर भ्रमण, भजनों पर झूमे भक्त
विश्व जनसंख्या दिवस पर युवा एवं बच्चे भी जागरूक नजर आए