Breaking

11 से 17 अप्रैल तक मानेगा आइकॉनिक सप्ताह,

11 से 17 अप्रैल तक मानेगा आइकॉनिक सप्ताह

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

-ग्राम पंचायतें लेंगी स्वस्थ ग्राम का संकल्प,

-संकल्प पारित करने को लेकर 14 एवम् 24 अप्रैल को आयोजित होगी विशेष ग्राम सभा

-सतत विकास के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए निर्धारित 9 थीम स्वस्थ ग्राम पंचायत को भी किया गया है शामिल,

श्रीनारद मीडिया, मधेपुरा, (बिहार):


पंचायती राज विभाग, बिहार ने 11 से 17 अप्रैल तक आईकॉनिक सप्ताह के रूप में मनाने की लेकर सभी जिलों के जिला पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है। इसको लेकर मधेपुरा जिले के सभी पंचायतों को 14 अप्रैल को विशेष ग्राम सभा के आयोजन करने का निर्देश जिला पंचायत राज पदाधिकारी के द्वारा दिया गया है। दिए गए निर्देश के अनुसार आजादी का अमृत महोत्सव के तहत पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार के माध्यम से दिनांक 11 से 17 अप्रैल के मध्य आजादी के अमृत महोत्सव को आईकॉनिक विक के रूप में मनाए जाने एवं उक्त अवधि में पंचायत स्तर पर जागृति/प्रेरित करने वाले समारोह का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है।

ग्राम सभा में सतत विकास लक्ष्यों में 17 SDG को आच्छादित करने के लिए निर्धारित किए गए हैं 9 SDG थीम्स है –

जिला पंचायत राज पदाधिकारी मनोहर कुमार साहू ने बताया कि इस सप्ताह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में आजादी का अमृत महोत्सव से संबंधित लोगों का प्रदर्शन आवश्यक रूप से किया जाएगा। इस संबंध में पंचायतो में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 14 अप्रैल 2022 को जिला अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। इस ग्राम सभा में सतत विकास लक्ष्यों में 17 एस. जी. डी. को आच्छादित करने वाले 9 एस. जी. डी. थीम्स है। उल्लेखनीय है कि 9 थीम पर ग्राम सभा में चर्चा कर कम से कम एक थीम या अधिकतम 3 थीम पर संकल्प पारित कर ग्राम पंचायतों के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से आगामी दो साल में इस अमल में लाया जाएगा।

स्वस्थ ग्राम पंचायत के थीम को भी किया गया है शामिल –

सतत विकास के 17 लक्ष्यों के आधार पर निर्धारित किए गए 9 थीम में स्वस्थ ग्राम पंचायत के थीम को भी शामिल किया गया है। डाॅ रंजीत कुमार सिंह, निदेशक, पंचायती राज विभाग जारी पत्र के अनुसार 9 थीम में गरीबी मुक्त पंचायत, बाल हितैषी पंचायत, लैंगिक समानता, स्वस्थ ग्राम, सामाजिक रूप से सुरक्षित ग्राम, स्वच्छ जल से परिपूर्ण ग्राम, आधारभूत संरचना से परिपूर्ण ग्राम, सुशासन वाला ग्राम एवम्
स्वच्छ और हरा-भरा गांव को शामिल किया गया है। ग्राम पंचायत के मुखिया ग्राम सभा का आयोजन कर इन्हीं थीम में से किसी एक या अधिकतम 3 थीम पर आगामी 2 वर्षों में कार्य कर अमल में लाने का संकल्प पारित करेंगे। ग्राम पंचायतों यह भी निर्देश दिया गया है कि स्वस्थ ग्राम को लेकर ग्राम सभा जी बैठकों में चर्चा का इसे भी संकल्प के रूप में लिए जा सकते हैं।

यह भी पढ़े

बड़हरिया प्रखंड के तीन पंचायतों की योजनाओं की हुई जांच  

सरकारी योजनाओं की जांच वरीय अधिकारियों के करने से में हड़कंप

कॉरपोरेट अकाउंटिंग में उज्जवल कैरियर पर पटना में हुआ गंभीर मंथन

भाकपा माले  ने देशव्यापी आह्वान पर,  महंगाई के खिलाफ निकाला विरोध मार्च

एटीएम कार्ड बदलकर उच्चको ने खाता से चालीस हजार रुपया उड़ाया

Leave a Reply

error: Content is protected !!