सीवान के बड़हरिया में मिली सिरकटी लाश की हुई पहचान, मेघवार की निकली युवती
* आशंका है कि हत्या प्रेम प्रसंग में हुई हो
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):.
सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बालापुर के चंवर में बरामद सिरकटी लाश की पहचान जामो थाना क्षेत्र के मेघवार गांव के अवधेश सिंह की 18 वर्षीया पुत्री गुड़िया कुमारी के रुप में हुई है।
बताया जाता है कि मृतका बड़हरिया क्षेत्र के बीवी के बंगरा गांव में अपने मामा वीरेंद्र सिंह के घर रहकर पढ़ाई करती थी। हालांकि वह कोरोना वायरस चलते लागू लॉक डाउन के कारण दो सालों से पढ़ाई छोड़ दी थी और यहीं रह रही थी।
वहीं गुड़िया कुमारी के परिजनों ने बताया कि वह गुजरात के सूरत में अपने माता-पिता और मौसी के साथ रहती थी। वह एक सप्ताह पहले अपने मामा के घर बीवी के बंगरा आई हुई थी। शुक्रवार को उसके माता-पिता उसको अपने साथ लेकर सूरत जा रहे थे।वे जैसे ही स्टेशन पर पहुंचे गुड़िया कुमारी ने अपनी मां दुर्गावती देवी का हाथ छुड़ाकर स्टेशन पर से फरार हो गई। उसके दूसरे दिन पुलिस ने बड़हरिया थाना क्षेत्र के बालापुर-तीनभेड़िया के बीच बालापुर चंवर से उसकी सिरकटी लाश बरामद की।
बताया जाता है कि गुड़िया ती तीन बहनों सबसे बड़ी थी। उसकी दो और बहनें प्रियंका कुमारी और जुली कुमारी है। उसका एक भाई अंकित कुमार है, वे सभी अपने मामा के घर रह कर पढ़ाई करते हैं। उसके माता-पिता सूरत में रहकर साड़ी फैक्ट्री में काम करते हैं। इधर गुड़िया की सिरकट्टी लाश बरामद होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैली थीं और तरह-तरह की अटकलें लगायी जा रही थीं।
बड़हरिया पुलिस के एसआई अमित वर्मा और एएसआई शैलेश कुमार सिंह ने दलबल के साथ मृतका के मामा के घर पहुंच कर मामले की तहकीकात की। लेकिन अभी तक उसके सिर का पता नहीं चल रहा है और पुलिस युवती का सिर तलाशने में जुटी है। पुलिस इसे प्रेम प्रसंग का मामला मान रही है।
यह भी पढ़े
मृत मुकेश के परिजनों से मिला राजद प्रतिनिधिमंडल
माता के जागरण सुनने के लिए देवता भी धरती पर सूक्ष्म रूप में आते हैं-बबुआ जी
राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश का समाजिक कार्यकर्ताओं ने मांझी में किया स्वागत
Raghunathpur:नौकरी के लिए बेरोजगार युवकों ने किया सड़क जाम व प्रदर्शन
रघुनाथपुर के टारी बाजार से देशी व विदेशी शराब बरामद‚ एक के खिलाफ मामला दर्ज