संविधान के विपरीत कोई कार्य करता है तो उस पर कठोर से कठोर कार्यवाही होनी चाहिए
अयोध्या के तपस्वी छावनी के जगतगुरु परमहंस आचार्य ने महाभारत कालीन कुंतेश्वर महादेव का किया दुग्धाभिषेक
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, सिरौलीगौसपुर बाराबंकी(यूपी):
देश और संविधान बचाने के लिए अयोध्या के तपस्वी छावनी के जगतगुरु परमहंस आचार्य ने महाभारत कालीन कुंतेश्वर महादेव का दुग्धाभिषेक किया। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नूपुर शर्मा देश की बेटी है । उसने जो कहा है सही कहा है । अगर देश की बेटी ने कुछ कह दिया और वह अगर किसी को गलत लगता है तो वह क्षमा मांग चुकी है। उस पर वह बात वहीं से खत्म हो जानी चाहिए।
परमहंस आचार्य ने पत्थरबाजों को चेतावनी देते हुए कहा कि पत्थरबाजी करने वाले लोग यह ना समझे कि हम लोग कमजोर हैं। हम लोग संवैधानिक और मानवतावादी हैं सब को मिलाकर चलने वाले हैं।
भारतीय संस्कृति में माताओं बहनों का सम्मान भगवान से भी बड़ा है। जिन्हें माताओं बहनों बेटियों का सम्मान करना नहीं आता वह धर्म नहीं है वह सिर्फ आतंकवाद है।
परमहंस आचार्य ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र घोषित हो अगर संविधान के विपरीत कोई कार्य करता है तो उस पर कठोर से कठोर कार्यवाही होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि देश में एक अलग से कानून बनाया जाए जिसमें कानून हाथ में लेने वाले को गोली मारने का अधिकार पुलिस को हो।
उन्होंने पत्थर बाजों को चेतावनी देते हुए कहा की जिस दिन हम लोग खड़े हो जाएंगे उस दिन पत्थरबाजों से देश मुक्त हो जाएगा।
सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के किंतूर गांव में स्थित महाभारत कालीन कुंतेश्वर महादेव मंदिर में जगतगुरु परमहंस आचार्य के पहुंचने की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया । थानाध्यक्ष बदोसरांय अमित मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और महंत को क्षेत्र से विदा होने तक मौजूद रहे ।
यह भी पढ़े
पटना में कारोबारी से लूटा गया मोबाइल राजस्थान के एक शहर के मेयर के पास मिला
गोपालगंज: कुचायकोट प्रखंड के डेरवां पंचायत में प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान
तनिष्क शोरूम में काम करने वाली महिला कर्मी की गोली मार कर हत्या.
भगवानपुर हाट ः नहाने के दौरान तालाब में डूबने से बालक की मौत
सरकार की उपलब्धि बताने पहुंचे भाजपा विधायक को बंधक बना छीना मोबाइल.
पुलिस ने घर से युवक का शव किया बरामद