भ्रष्टाचार की शिकायत मिली, तो बर्खास्त होंगे पुलिसकर्मी : डीजीपी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी ने एसएसपी, सिटी एसपी, डीएसपी, थानाध्यक्षों को कहा कि वे हाकिम बनने की मानसिकता को खत्म कर जनता की सेवा देने वाली कार्यप्रणाली को विकसित करें. साथ ही कहा कि अगर भ्रष्टाचार की शिकायत मिलती है, तो विभागीय जांच पूरा कर बर्खास्त कर दिया जायेगा.
वह मंगलवार को बिहार विशेष सशस्त्र बल-5 के सभा कक्ष में आयोजित पुलिस सभा को संबोधित कर रहे थे. सभा के दौरान पुलिसकर्मियों ने जिला व थाना स्तर की समस्याओं को रखा गया, जिन्हें दूर करने का आश्वासन डीजीपी ने दिया. साथ ही उनके कल्याण, आवासन और अन्य मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने का आदेश दिया.
डीजीपी ने पुलिसकर्मियों से कहा कि वे जन विश्वास की नीति के अनुरूप काम करें, जिससे जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास की भावना उत्पन्न हो. साथ ही डीजीपी ने स्पष्ट कर दिया कि पुलिस सभा में आइजी सेंट्रल गरिमा मलिक, एसएसपी राजीव मिश्रा, सिटी एसपी सहित पटना जिले के सभी थानेदार और अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे.
यह भी पढ़े
मोस्ट वांटेड 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार, हत्या व अपहरण समेत कई संगीन मामलों में था वांछित
सिसवन की खबरें : मुहर्रम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
पीपीपी डाटा वैरीफिकेशन व अपडेशन के लिए दूसरे चरण में आज से लगेंगे विशेष शिविर
शंभु बॉर्डर खोलने का हाई कोर्ट का फ़ैसला ऐताहिसिक : अनुराग ढांडा