प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा दस पुत्र समान मानकर लगाए तो पर्यावरण बदल जायेगा : पत्रकार राजेश तिवारी
# अनुभव जिंदगी से जुड़े पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने विद्यालय में पौधा लगाया
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, जलालपुर, छपरा (बिहार):
पर्यावरण को शुद्ध रखने,प्रकृति को प्रदूषणमुक्त रखने के लिए वृक्षारोपण अवश्य करे यह बातें अनुभव जिंदगी के द्वारा के प्रखंड कराह मे पौधा वितरण तथा पौधारोपण समारोह में सुधांशु रंजन ने कही उन्होंने कहा कि पेड़ो को संतान मानकर उनके परवरिश करने की नसीहत किया जाए
उन्होने ने कहा .कि.पौधारोपण को देश मे पर्व के रूप मे मनाने की आवशकता है ताकि प्रदूषण को कम करने के साथ साथ आर्थिक संकट से भी लड़ा जा सके।प्रकृति को हरा भरा रखने में मददगार साबित हो।
इस अवसर पर अनुभव जिंदगी की राजेश तिवारी ने कहा कि क्षेत्र के आम लोगो की समस्याओ के लिए संगठन हमेशा खड़ा रहेगा। उन्होने लोगो को संगठन से जुड़ने की अपील की।मौके पर दर्जनों गणमान्य के साथ राणा तिवारी सुधांशु रंजन अशोक सिंह संजीव जी अम्मा जी के वरिष्ठ पत्रकार सिंह जी के द्वारा सागवान का पौधरोपण किया गया।
सभा की अध्यक्षता के उपाध्यक्ष दीनानाथ पांडेय ने किया।कराह पंचायत के मुखिया अशोक सिंह सदस्य अखिलेश शर्मा ,शत्रुघ्न ओझा ,रंजीत सिह,सुबास सिह युवा नेता राजन तिवारी तथा रामजी सिह ने अपने विचार रखे,जहा इमारती लकड़ी के पौधे सहित अन्य भारी संख्या में पौधा वितरण किया गया।
अनुभव जिंदगी जलालपुर के तरफ से वृक्ष रोपण कार्यक्रम उपस्थित अशोक सिंह, सुधांशु रंजन, राजन तिवारी, संतोष तिवारी संजीव कुमार राधेश्याम सिंह राधेश्याम गुप्ता विजय यादव माझी के वरिष्ठ पत्रकार सिंह जी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
बिजली के करंट की चपेट में आकर जले बिजली मिस्त्री का इलाज के दौरान मौत
* बढ़ती महंगाई के खिलाफ ऐपवा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
बकरी को बचाने में बाइक से गिरकर चालक की मौत, परिजनों की चित्कार से मचा कोहराम
जेल में बंद विनोद झा हत्याकांड के आरोपी मिंटू की मौत.
ई रिक्शा चालक की गोली मारकर हत्या, बोरी में भरकर लाश को जंगल में फेंका.