लूट न पाए तो मोबाइल पर दिखाया बेटे का वीडियो और कहा… बिहार में गजब कांड
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के सीतामढ़ी जिले में अपराध और अपराधी दोनों बढ़ते जा रहे है। हत्या और लूट की घटनाएं आम बात हो गई है। हालांकि यह सच है कि पुलिस कार्रवाई कर छोटे बड़े अपराधियों को पकड़ती है और उन्हें जेल भेजती है, पर दूसरी सच्चाई यह है कि जितने अपराधी पकड़े जाते है, उससे अधिक पनप जा रहे है। ताजा मामले में तीन नकाबपोश अपराधियों (युवकों) ने एक व्यक्ति से 50 लाख की रंगदारी मांगी। अन्यथा बेटे की हत्या कर देने की धमकी दी।
,संबंधित व्यक्ति के होश तब उड़ गए, जब अपराधियों ने एक वीडियो दिखाया, जिसमें उसके बेटे की तस्वीर थी। क्या है पूरा माजरा, पढ़िए..बाइक और मोबाइल किया क्षतिग्रस्त पीड़ित व्यक्ति डुमरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। उनकी शिकायत पर डुमरा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि डुमरा थाना क्षेत्र के खजुरिया पेट्रोल पंप के पास सशस्त्र बदमाशों ने पीड़ित के साथ लूटपाट की कोशिश में नाकाम होने पर उनकी बाइक और मोबाइल को क्षतिग्रस्त कर दिया।
इसी दौरान दुस्साहसी अपराधियों ने पीड़ित को मोबाइल में एक वीडियो दिखाया, जिसमें उसके बेटे की तस्वीर थी। फिर उससे बतौर रंगदारी 50 लाख रुपयों की डिमांड की। रंगदारी नहीं देने पर बेटे की हत्या कर देने दी धमकी दी। दो बाइक से थे तीन अपराधी यह घटना चार सितंबर की है। हालांकि पुलिस ने अब प्राथमिकी दर्ज की है। पीड़ित व्यक्ति ने छह सितंबर को ही पुलिस को आवेदन देकर घटना की जानकारी दी थी।
आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि वह खजुरिया पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेकर घर लौट रहा था। पंप से करीब 200 मीटर की दूरी पर अपाचे और पल्सर बाइक पर सवार बदमाशों ने उसे ओवरटेक कर रोकने की कोशिश की। बदमाशों ने चेहरे को गमछे से ढक रखा था। पीड़ित ने बाइक लूटने की आशंका को भांप कर चाबी खेत में फेंक दी। इससे नाराज बदमाशों ने उसकी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। एक बदमाश ने उससे मोबाइल छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाश उसपर पिस्टल तान दी और मोबाइल छीनकर सड़क पर पटक कर तोड़ दिया।
यह भी पढ़े
बिहार में 16 साल तक ‘मौज की मास्टरी’, अब पता चला ‘साहब’ तो हैं फर्जी शिक्षक
समस्तीपुर में दरोगा का शराब कारोबारी से घूस लेते वीडियो वायरल, मोतिहारी में भी ऐसा ही मामला
मुजफ्फरपुर में वॉक पर निकले थे दंपती, बाइक सवार दो अपराधियों ने फायरिंग कर सोने की चेन लूटी
नयागांव थानान्तर्गत कुल-110 लीटर देशी शराब जप्त कर 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
तिरुपति मामले पर सुप्रीम कोर्ट में PIL
नयागांव थानान्तर्गत कुल-110 लीटर देशी शराब जप्त कर 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
रामनगर में अतिक्रमण हटाने के दौरान बवाल, प्रवर्तन दल से दुकानदारों की नोकझोंक
रामनगर किला पहुंची राज्यपाल, देखा संग्रहालय