गर्मी की तरह बारिश हुई तो रघुनाथपुर के डूबने की पूरी संभावना : अखिलेश पाण्डेय
रेफरल अस्पताल के पीछे बरईठा से लेकर परऊल पोखरा तक नाले की जमीन को ढाई दर्जन लोग अवैध कब्जा कर पूरी तरह से नाले को बंद कर दिए है
हाईकोर्ट के निर्देश के बावजूद नाले की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने से कतरा रहे प्रशासन के खिलाफ फिर झंपू पांडेय जाएंगे हाईकोर्ट
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
इस वर्ष जिसतरह ठंड के मौसम ने अपना असर दिखाया और गर्मी जिस ढंग से तपा रही है अगर इसी हिसाब से बारिश ने भी अपना रंग दिखाया तो रघुनाथपुर बाजार का आधा गांव के डूबने की पूरी संभावना जता रहे है रघुनाथपुर बाजार निवासी अखिलेश पाण्डेय उर्फ झंपू पांडेय।
हमसे बातचीत के दरम्यान श्री पाण्डेय ने बताया कि समय रहते अगर स्थानीय प्रशासन सचेत नहीं हुआ तो इस बरसात रघुनाथपुर के आधे गांव में नाव चलानी पड़ेगी और सुखी संपन्न लोगो को एक नाव खरीदनी पड़ेगी। पूरा दक्षिण टोला, प्रखंड मुख्यालय परिसर,रेफरल अस्पताल, पशु अस्पताल, शहीद मैदान सहित अन्य सरकारी भवन जलमग्न हो गया था बीते सालो के बरसात में।
रघुनाथपुर बाजार निवासी श्री ललन पांडेय के ज्येष्ठ सुपुत्र अखिलेश कुमार पांडेय उर्फ झंपू पांडेय जो इंटक के संयुक्त महामंत्री है।इन्ही के द्वारा माननीय उच्चन्यायालय पटना में नाला को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने से संबंधित एक याचिका CWJC 8788/2020 दायर की गई थी.जिसमे माननीय कोर्ट ने स्थानीय सीओ को अतिक्रमण मुक्त कराने से संबंधित निर्देश दिया था जिसकी कॉपी याचिकाकर्ता ने सीओ सहित वरीय अधिकारियों को भी मुहैया करा दिया गया था ऐसा श्री पाण्डेय का कहना है।
बताते चले की इस नाले को अतिक्रमण मुक्त कराने की दिशा में तत्कालीन अंचलाधिकारियो ने कछुए की चाल में ही सही नाले की पैमाईश और अतिक्रमणकारियों (करीब 32 लोगो ) को चिन्हित करते हुए अतिक्रमण खाली करने का नोटिस निर्गत कर चुके है।बावजूद आदेश के महीनों बाद भी अतिक्रमण खाली होने के बजाय बढ़ते ही जा रहा है।
स्थानीय प्रशासन की शिथिलता को देख याचिकाकर्ता अखिलेश पांडेय ने हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन कराने हेतु जिलाधिकारी सीवान को पत्र लिखा है
यह भी पढ़े
बिहार: आर्यन मर्डर केस में लालू यादव के भाई के पोते अरेस्ट, गोपालगंज में छिपे थे दोनों
श्रद्धालुओं को ले जा रही बस पर आतंकी हमला, 10 की मौत की खबर
सीवान एसपी ने नौतन थानाध्यक्ष राहुल भारती को किया निलंबित, अडियो वायरल मामले में हुई कार्रवाई
डाइबिटीज से बचने को लिए हर हाल में चलना जरूरी है
हर बार राजनीतिक मुश्किलों से उबर आते रहे हैं सुशील कुमार सिंह