If MS Dhoni would be RCB Captain The franchise would have won three trophies Wasim Akram also Gives Bold Statement about Virat Kohli – ‘धोनी RCB के कप्तान होते तो इतनी ट्रॉफी जीतते’, वसीम अकरम बोले

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

आईपीएल 2023 के 50वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के हाथ 7 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। यह आरसीबी की टूर्नामेंट में पांचवीं हार है। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने मैच में अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन उस पर पानी फिर गया। बता दें कि आरसीबी अब तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी है। वहीं, एमएस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने चार ट्रॉफी अपने नाम की हैं। चेन्नई आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे सफल टीम है। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने धोनी और कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि अगर धोनी आरसीबी के कप्तान होते तो वह टीम को तीन ट्रॉफी जिता चुका होते।

आरसीबी आईपीएल में तीन बार उपविजेता रही है। कोहली साल 2008 से बैंगलोर स्क्वॉड का हिस्सा हैं। उन्होंने कई साल तक आरसीबी की कप्तानी भी की। उन्होंने आईपीएल 2021 के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी। फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी क्रिकेटर फाफ डुप्लेसी आरसीबी का नेतृत्व कर रहे हैं। अकरम ने स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बातचीत में कहा, ”अगर एमएस धोनी आरसीबी के कप्तान होते तो फ्रेंचाइजी तीन आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी होती। लेकिन आरसीबी ने अब तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है। आरसीबी को जबर्दस्त सपोर्ट मिलता है। साथ ही उनके पास मौजूदा दौर का टॉप खिलाड़ी विराट है लेकिन बदकिस्मती से उन्होंने खिताब नहीं जीता। अगर धोनी आरसीबी में होते तो वह उन्हें खिताब जीतने में मदद करते।”

गौरतलब है कि धोनी का शुमार ना सिर्फ आईपीएल बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे सफल कप्तानों में होता है। वह दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं, जिन्होंने आइसीसी की तीन बड़ी ट्रॉफी (टी20 विश्व कप, वनडे वर्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी) जीती हैं। अकरम ने ‘कैप्टन कूल’ धोनी के नेतृत्व कौशल की तारीफ की है। उन्होंने कहा, ”धोनी को टीम की कप्तानी करने की आदत है। कप्तानी भी एक आदत होती है। विराट इसके आदी हो गए होंगे लेकिन धोनी को यह आदत है। वह अंदर से शांत नहीं है लेकिन दिखाते हैं कि शांत हैं। जब खिलाड़ी देखते हैं कि उनका कप्तान कूल है और उनके कंधों पर हाथ रखता है तो खिलाड़ी और कॉन्फिडेंट हो जाते हैं। धोनी अपने खिलाड़ियों में विश्वास जगाना जानते हैं।”

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!