केंद्र मदद ना करे तो बिहार में अधिकारियों-नेताओं की गाड़ियों का डीजल खत्म हो जाएगा-गिरिराज
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
केंद्रीय मंत्री ग्रामीण विकास एवं पंचायती मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को CM नीतीश कुमार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री और मुख्यमंत्री एनडीए से अलग होने के बाद बिहार को केंद्र से पैसे ना देने का आरोप लगाते रहते हैं। बिहार आज आर्थिक बदहाली में चल रहा है। अगर केंद्र पैसा न दे तो बिहार के अफसरों और नेताओं के गाड़ियों का डीजल खत्म हो जाएगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बिहार में 31 करोड़ से अधिक पैसा सरकार ने दिया है। रविवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेता विरोधी दल बिहार विधान परिषद सम्राट चौधरी भी मौजूद थे।
गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार सरकार के पास अपने कर्मचारियों को देने के लिए पैसा नहीं है। यह सिर्फ अपनी सरकार को बचाने के लिए काम कर रही है। 13646 भूमिहीनों को अभी तक जमीन नहीं दिया गया है। बिहार सरकार ने डेढ़ लाख आवेदकों का आवंटन अभी तक विभाग में अटका कर रखा है। नीतीश कुमार अपनी गद्दी को बचाने में लगे हुए हैं। केंद्र सरकार बिहार की मदद कर रही है फिर भी नरेंद्र मोदी को गाली दी जा रही है।
नीतीश जनता को बरगलाने का आरोप लगाया
नीतीश कुमार भोली भाली जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं। केंद्र अगर पैसा नहीं दिया तो बिहार में 31,000 करोड़ कहां से आवंटित हुआ। केंद्र सरकार अगर मदद नहीं करें तो बिहार में अधिकारियों और नेताओं की गाड़ियों का डीजल खत्म हो जाएगा और इनकी गाड़ियों की बत्ती बंद हो जाएगी। बिहार सरकार पर कहावत सही बैठ रही है माल महाराज का, मिर्जा खेले होली। 1 लाख 66 हजार करोड़ रुपए भारत सरकार ने बिहार को 8 साल में दिया है।
हर पंचायत में वाट्सऐप ग्रुप बनेगा
मनरेगा के लिए हर पंचायत में वाट्सऐप ग्रुप बनेगा। इसमें उन सभी जनप्रतिनिधि को रखा जाएगा, जो हारे हैं या जीते हैं। जो भी काम होगा, वो पारदर्शी तरीके से होगा। बिहार इसे नहीं कर रहा है। मार्च तक इंतजार करूंगा, नहीं तो लेबर बजट रोक दूंगा।
- यह भी पढ़े…………….
- कानून के राज के लिए पुलिस बल के इकबाल को बनाए रखना है : सीएम योगी
- बिहार के बक्सर में कोर्ट में दो लड़कियों ने की शादी
- तीन बांग्लादेशी नागरिकों के पास से साढ़े चार किलो सोना बरामद किया