मुखिया ने नहीं कराई खाड़ की सफाई तो ग्रामीणों ने अपने हाथों से की सफाई
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के भलुआरा पंचायत के कनहर गांव स्थित पीर बाबा के स्थान को मिट्टी से भराई के दौरान भलुआरा मुखिया ने सड़क के किनारे खाड़ को मिट्टी से इसलिए भरवा दिया कि ट्रैक्टर पीर बाबा के स्थान तक मिट्टी लेकर जा सके। मिट्टी से पीर बाबा के स्थान को भरने के पश्चात मुखिया ने खाड़ से मिट्टी को नहीं निकलवाया। ग्रामीणों ने जब खाड़ को साफ करने की बात कहीं तो मुखिया ने मिट्टी निकलवाने की आश्वासन देकर चला गया।
लगातार बारिस होने से कनहर गांव के खेतों में लगे धान की बीचडा, मक्का की फसल पानी में डुब गये। ग्रामीणों ने कई बार मुखिया से खाड़ की सफाई कराने की गुहार लगायी लेकिन मुखिया द्वारा खाड़ की सफाई नहीं कराया गया।
अंततोगत्वा दर्जनों ग्रामीणों ने हाथों मे कुदाल लेकर खाड़ की सफाई करने के लिए चल दिए। ग्रामीण श्रीनिवास राय, अमर राय, भगवान राय, राजकिशोर राय, ललन साह, चिपु सिंह, मंजय सिंह, पिंटु सिंह, भोला सिंह, ध्रुप सिंह, जयप्रकाश राम ने अपने हाथों से कुदाल चला दस मीटर में भरे गये मिट्टी को कुदाल से काट कर बाहर निकाला और पानी का जो निकासी अवरूध हुआ था उसे चालू किया।
यह भी पढ़े
लोजपा के 5 बागी सांसद बनाएगें अलग पार्टी, लोकसभा स्पीकर को लिखा पत्र
कोविड-19 टीकाकरण के प्रति छपरा जंक्शन पर “जागरुकता अभियान” चलाया गया
Siwan: बिहार किसान कांग्रेस महासचिव के व्हाट्सएप को किया रिपोर्ट
चिराग के बंगले में दरार:पांच सांसदों ने चिराग से अलग होकर पशुपतिनाथ पारस को माना नेता