बाढ़ को जिला बनाने का संकेत मुख्यमंत्री दे सकते है तो महराजगंज क्यों नहीं
महराजगंज का विकास जिला बनने के बाद ही संभव
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
अगर बाढ़ जैसा क्षेत्र को जिला बनाने का संकेत अगर मुख्यमत्री दे सकते है तो महराजगंज को क्यों नहीं ।
महराजगंज जिला बनने की सभी शर्त पूरा करता है । वर्षों से क्षेत्र के लोग जिला बनाने की आस
लगाए बैठे है । मुख्यमंत्री को महराजगंज को राजनीति उपेक्षा नहीं करनी चाहिए ।
यह बात राजद नेता रीतेश सिंह ने सोमवार को भगवानपुर में कहा । उन्होंने कहा कि महराजगंज को जिला बनाने में सरकार उदासीन है ।इसका मूल कारण सरकार के समर्थित दलो के निर्वाचित
प्रतिनिधि सरकार के समक्ष क्षेत्र की आवाज पहुंचाने के सक्षम नहीं है ।सरकार महराजगंज के जनता के साथ सरकार दोहरी नीति अपना रही है ।
शासक को कभी भी दोहरी नीति के तहत सता नहीं चलानी चाहिए । उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया है कि महराजगंज को विकास के मानचित्र पर लाने के लिए जिला बनाने की घोषणा कर दें । उन्होंने सभी सामाजिक संगठनों तथा राजनीति दलों को महराजगंज के विकास के लिए बिना किसी भेदभाव
के एक मंच पर आने का न्योता दिया ताकि सरकार तक मजबूती से आवाज पहुंचाई ही नहीं बल्कि महराजगंज को जिला बनाने की मांग पूरी करा सकें ।
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट के मराछी गांव के समीप अज्ञात युवक का शव पुलिस ने किया बरामद
बिहार दिवस के अवसर पर प्रखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित
सपा क्यों नहीं जीत पायी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव?
बिहार में न्याय मिलना पत्थर पर दूब जमाने जैसा है–नीलमणि पाण्डेय.
आप संविधान का उल्लंघन कर रहे हैं–सीएम नीतीश ने स्पीकर से कहा.
गरीबनाथ मंदिर धनौरा में नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ एक जून से, महायज्ञ का ध्वज स्थापित