कोहनी और घुटनों का रंग काला पड़ गया है तो दही और बेसन का पेस्ट लगाएं, जानिए विधि

कोहनी और घुटनों का रंग काला पड़ गया है तो दही और बेसन का पेस्ट लगाएं, जानिए विधि

श्रीनारद मीडिया,स्टेट डेस्क

महिलाओं के लिए खूबसूरत दिखना बेहद मायने रखता है। खूबसूरती से मतलब सिर्फ चेहरे से नहीं है, बल्कि महिलाओं की ओवर ऑल पर्सनॉलिटी से है। चेहरा खूबसूरत दिखे इसके लिए हम चेहरे की साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखते हैं, लेकिन आप जानती हैं कि जिस तरह चेहरे को केयर की जरूरत है उसी तरह आपकी बॉडी के और पार्ट्स को भी केयर की दरकार रहती है। गर्मी के मौसम में हम अक्सर शॉर्ट ड्रेस पहनना ज्यादा पसंद करते हैं। शॉर्ट ड्रेस में कोहनियां और घुटने काले दिखें तो ड्रेस पहनने का सारा टशन छूमंतर हो जाता है। घुटने और कोहनियां मृत कोशिकाएं, अत्याधिक घर्षण और सूरज की वजह से काली पड़ जाती है इसलिए इनकी देखभाल करना बेहद जरूरी है। हम आपको ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बताते है जिनकी मदद से आप अपने घुटनों और कोहनियों का कालापन दूर कर सकती है।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सामग्री

1. आधा निचोड़ा हुआ नींबू

2. खट्टा दही के 2 बड़े चम्मच

3. 1 बड़ा चम्मच बेसन

4. 1 चम्मच शहद

5. एक चुटकी हल्दी

नींबू एक प्राकृतिक ब्लीच है, यह आपकी कोहनी और घुटने के काले हिस्से को चमकदार बनाने में महत्वपूर्ण है। दही बेहतरीन मॉइस्चराइज़र है जो आपके अत्यधिक शुष्क घुटने और कोहनी की त्वचा को न्यूट्रीशन देगी। दही स्किन में चमक लाती है। शहद त्वचा के लिए बहुत अच्छा है और इससे स्किन बेहद नरम और कोमल होती है। इसलिए इन सभी का एक साथ इस्तेमाल करने से आपके घुटने और कोहनियां सुंदर और चिकनी रहती हैं।

कैसे करें इस्तेमाल:

 

  • एक छोटी कटोरी में दही को डालें और साथ ही बेसन को समान मात्रा में मिलाएं। अब अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार करें ध्यान रहे पेस्ट ज्यादा गाढ़ा न हो।
  • पेस्ट में नींबू की कुछ बूंदें डालें और इसमें शहद भी मिलाएं।
  • आप इसमें एक चुटकी हल्दी भी मिला सकते हैं।
  • अब कोहनी और घुटनों को साफ कर लें और फिर इस पेस्ट को लगाएं। सूखने का इंतजार करें और फिर गुनगुने पानी से वॉश करें। धोने के बाद मॉइस्चुराइजर लगाएं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!