दहेज नहीं दिया तो ससुरालियों ने विवाहिता को घर से निकाला, प्राथमिकी दर्ज

दहेज नहीं दिया तो ससुरालियों ने विवाहिता को घर से निकाला, प्राथमिकी दर्ज

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

मामला भगवानपुर हाट थाना के पंडित के रामपुर गांव का

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंडित के रामपुर की एक विवाहिता ने महिला थाना सिवान में फफक कर उस समय रोने लगी जब तीन दिन थाना अध्यक्ष भगवानपुर हाट द्वारा दौड़ाने के बाद प्राथमिकी दर्ज नहीं किये। पीड़िता ने बताया कि हार कर मैं भगवानपुर थाने में रजिस्टर्ड डाक से आवेदन भेजी।वहीं सारण रेंज के डीआईजी से भी इसकी शिकायत की गई हैं। वही सिवान महिला थाना ने कांड संख्या 13/ दिनांक 12.04.21 को प्राथमिकी दर्ज कर पति सुनील कुमार पांडेय सहित ससुर, सास ,एवं ननद सहित कुल 6 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है । सूत्रों के मुताबिक विवाहिता प्रिंसी देवी बताई गई है जिसका विवाह हिन्दू रीति रिवाज से सुनील कुमार पांडे के साथ वर्ष 2017 में पूरे धूमधाम से शादी हुई थी। शादी के कुछ हफ्ते बाद पति द्वारा पत्नी के सभी जेवरात को बेच दिया गया एवं पत्नी से रुपये एवं अन्य सामग्री की मांग करने लगे। विवाहिता अपने पिता व रसूलपुर थाना क्षेत्र के सराव गांव निवासी रवि शंकर पांडे से सभी बात कही तो मामला तू तू मैं मैं में बदल गई। वही पति,ससुर,सास एवं ननद ने विवाहिता को घर से निकाल दी गई । उसके बाद विवाहिता अपने मायके रहने लगी। कई बुद्धिजीवियों द्वारा कई जगहों पर पंचायती भी की गई परंतु पति एवं ससुर मानने को तैयार नहीं हुए। उन लोगों द्वारा बार बार कहा गया कि अगर पांच लाख रुपये एवं अन्य सामग्री नहीं देंगे तो मैं उनकी बेटी को नहीं रख सकते है । लोक लाज को देखते हुए विवाहिता अपने मायके 4 साल व्‍यतीत कर ली परंतु ससुराल वालों द्वारा आज तक कोई शुद्धि नहीं लेने पर विवाहिता ने पहले भगवानपुर थाना ,सिवान महिला थाना एवं वहां के स्थानीय मुखिया के यहां चक्कर काटने के बाद अंत में महिला पुलिस के सहयोग से महिला थाना सिवान में उक्त लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने बताया कि इसकी जानकारी लिखित रूप में सारण रेंज के डीआईजीमनु महाराज को भी दी गई है। जिसपर श्री महाराज के कहा है कि दोषी को बक्सा नही जाएगा।

यह भी पढ़े

हिन्दू नववर्ष के दिन ही सूर्योदय के साथ हुआ था सृष्टि का प्रारंभ.

मारपीट में तीन महिला सहित पांच घायल

कलश यात्रा के साथ श्रीराम-जानकी प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ शुरु

दयानन्द आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज, सीवान के प्राचार्य गैर कानूनी रूप से कुर्सी पर विद्यमान है-डाॅ0 प्रभुनाथ पाठक

भारत रत्न बाबा साहेब की प्रतिमा पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दीप प्रज्वलित कर उन्हें किया याद

Leave a Reply

error: Content is protected !!