सरकार अगर अध्यापक नियमावली में सुधार नहीं किया तो सड़क से सदन तक होगा आंदोलन : सुजीत
एक सप्ताह से माध्यमिक शिक्षक संघ सत्याग्रह पर बैठे हुए हैं
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
छपरा । बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के निर्देशानुसार सारण नगर पालिका चौक पर धरना कार्यक्रम में जलालपुर , मरहौरा एवं रिविलगंज प्रखंड के सैकड़ों शिक्षकों ने बिहार अध्यापक नियमावली 2023 के विरोध में बिहार सरकार को आड़े हाथों लेते हुए बताया कि सरकार निरंकुश हो गई है शिक्षकों का मान सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली सरकार को आड़े हाथों लेते हुए बताया कि आने वाले चुनाव में निश्चित रूप से अगर सरकार नहीं चेती तो लोकसभा चुनाव में इनका सफाया तय है ।धरना कार्यक्रम में सैकड़ों शिक्षकों ने बिहार सरकार के बारे में बताया कि यह सरकार वादा करके मुकर जाने वाली सरकार है।
पूर्व सदर अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार ने संबोधन में बताया कि सत्याग्रह के समाप्ति के बाद विधायक के आवास पर घेरा डालो डेरा डालो अभियान के तहत लड़ाई सदन तक लड़ने का आह्वान बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के द्वारा किया गया है।
आने वाले समय में सभी संगठन एक मंच पर होकर सरकार को घेरने का काम करेगें।
कुमार ने बताया कि आने वाले समय में निश्चित रूप से इस लड़ाई का अंजाम अच्छा होगा।
नियोजित शिक्षक 17 वर्षों से सरकार को सेवा दे रहे हैं उन्हें राज्य कर्मी के दर्जा के लिए बार बार परीक्षा देना पड़े यह अनुचित है ।लेकिन सरकार समय-समय पर तुगलकी फरमान जारी कर शिक्षकों को शोषित करने का कार्य कर रही है। जो सरकार के सेहत के लिए अच्छी नहीं है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष विनोद यादवमंच संचालन कंचन सिंह प्रकाश सिंह प्रियंका सिंह सुषमा सिंह अनुमंडल सचिव शिवजी राय शिक्षक नेता सुजीत कुमार ,मणिकांत तिवारी विष्णु कुमार अवधेश यादव नागेंद्र राय राजेश कुमार,राजेश प्रजापति मुकेश कुमार सिंह अनिल कुमार संजय कुमार सिंह पंकज कुमार सिंह माला पाल अरुण कुमार अभिषेक कुमार सुनील कुमार निश्चय सिंह पुनीत सिंह शशीकांत सरोज कुमार वर्मा बलवंत सिंह अरविंद यादव मनोज कुमार मिथिलेश कुमार मांझी पूनम कुमारी मिथिलेश कुमार दिलीप कुमार खैरूद्दीन अंसारी सुनील कुमार इत्यादि सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
एन वाई के ने निकाला साइकिल रैली
विश्व साईकिल दिवस पर स्वयं सेवकों ने निकाली साईकिल रैली
विद्यालय के समय मे कोचिंग संचालित करने वाले शिक्षकों के बिरुद्ध होगी करवाई
खरीफ महोत्सव पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन
बालू लदे ट्रक बने आम आदमी के जान के दुश्मन, सांसद ने प्रशासन को दी चेतावनी
Train Accident: जब बिहार की बागमती नदी में समा गई थी ट्रेन,कैसे?