सरकार बनी तो महिलाओं को प्रत्येक महीने 2500 रुपए मिलेंगे- तेजस्वी यादव
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार चुनाव 2025 के मद्देनजर आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान किया है। तेजस्वी ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो करोड़ों माताएं और बहनों के लिए माई बहन मान योजना की शुरुआत करेंगे। आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को 2500 रूपये देंगे। सीधे खाते में योजना के तहत 2500 रुपए देने का काम करेंगे। सरकार बनते ही एक महीने के भीतर इस योजना की शुरुआत करेंगे।
तेजस्वी ने कहा कि महिलाओं की सबसे बड़ी समस्या महंगाई है। हमारी जो सरकार बनेगी वो सामाजिक न्याय के साथ-साथ आर्थिक न्याय भी देने का काम करेगी। माई बहन मान योजनाओं के तहत गरीब महिलाएं आर्थिक तौर पर कमजोर हैं, उनको मदद देने का काम किया जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष ने योजना की घोषणा करते हुए कहा कि अगर महिलाएं खुश नहीं है, तो घर खुशहाल नहीं रह सकता। घर तरक्की करेगा, तो गांव तरक्की करेगा, पंचायत तरक्की करेगी, ब्लॉक तरक्की करेगा, और राज्य तरक्की करेगा। हमें ये बताते हुए खुशी हो रही है, कि ये यूनिक योजना होगा। जिसके जरिए खाते में सीधे 2500 रुपए देने का काम करेंगे।
इस दौरान तेजस्वी ने आह्वान करते हुए कहा कि आइए माताएं-बहनें बिहार की विकासगाथा को आशीर्वाद दो। नींव रखो बिहार को नंबर वन बनाने की। सभी माताओं-बहनों से कहना चाहता हूं कि उनका दुख अब तेजस्वी देखेगा।
तेजस्वी ने आगे कहा कि कुछ लोग कहते थे, कहां से करेगा पैसा कहां से आयेगा। हम तो मुख्यमंत्री जी से यह कहना चाहेंगे की आप सामने आइए और बताइए हम लोगों ने कैसे नौकरी बांटी। लेकिन मुख्यमंत्री जी चुप हैं। तेजस्वी यादव ने दरभंगा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर माई बहन मान योजना की घोषणा की।
आपको बता दें झारखंड चुनाव से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी मंईयां सम्मान योजना का ऐलान किया था। जिसमें महिलाएं को एक हजार रुपए हर महीने देने का प्रावधान है। जिसकी राशि अब बढ़ाकर 2500 रुपए कर दी गई है। उसी तर्ज पर तेजस्वी यादव ने भी चुनाव से पहले बड़ा सियासी दांव खेल दिया है।
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दरभंगा में घोषणा किया कि महागठबंधन सरकार बनने पर “माई-बहिन मान योजना” के तहत महिलाओं के उत्थान के लिए प्रति माह 25 सौ रुपया मिलेंगे. उन्होंने कहा कि “माई-बहिन मान योजना” के तहत जो गरीब महिलायें महंगाई के कारण अपने पसंद का खाना- कपड़ा नहीं पहन पा रही हैं. अपने बच्चों का इलाज नहीं करा पा रही हैं. उनके लिए इस योजना के तहत सीधे उनके खाते में 25 सौ रुपया हमलोगों देंगे.
एनडीए सरकार पर कसा तंज
तेजस्वी ने बिहार सरकार पर तंज करते हुए कहा, ‘पूरे बिहार में अफसर शाही सर चढ़कर बोल रहा है. यहां के अफसर नौजवानों पर हाथ पैर जूता लाठी सब चल रहे हैं. इसका हम लोगों ने कड़ा विरोध किया है. बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. मुख्यमंत्री कहां गायब हैं, कुछ पता नहीं है. अपनी यात्रा पर इतना खर्च कर रहे हैं जो आज तक बिहार के किसी मुख्यमंत्री ने खर्च नहीं किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संवाद यात्रा में 2 अरब 25 करोड़ 78 लाख खर्च करने जा रहे हैं.’
महिलाओं की समृद्धि के बिना बिहार का नवनिर्माण संभव नहीं
तेजस्वी यादव ने कहा, ‘बिहार के नवनिर्माण की नींव महिलाओं की समृद्धि के बिना अधूरी है. हमारा मानना है कि जब महिलाओं को नकद हस्तांतरण मिलता है तो वे अपने परिवार की भलाई में अधिक पैसा निवेश करती हैं, जैसे पूरे परिवार के लिए पौष्टिक भोजन, स्वास्थ्य सेवा, और बच्चों की शिक्षा. महिलाओं को सीधे लक्षित करके, हमारा ये कार्यक्रम घरेलू और सामुदायिक विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार करता है. महिलाओं की बेहतर आर्थिक स्थिति पूरे परिवार और समुदाय के लिए लाभदायक हैं.’