आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी अस्पताल ले रहा है पैसे तो यहां कर सकते हैं शिकायत
सबसे शेयर करें जरूरी जानकारी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज के बावजूद मरीजों से पैसे वसूलने की शिकायतें बढ़ रही हैं।
आयुष्मान कार्यालय ने सख्ती करते हुए निर्देश दिए हैं कि ऐसे मामलों में अस्पतालों को 24 घंटे में राशि लौटना होगी अन्यथा रिकॉर्ड खराब होगा और बार-बार शिकायतें मिलने पर कार्यवाही होगी।
योजना के सीईओ डॉक्टर योगेश भरसट ने बताया कि रोजाना करीब 6000 क्लेम में से 1200 पर कार्यालय खुद कॉल करता है और डिस्चार्ज मरीजों से फीडबैक लेता है। आयुष्मान कार्ड धारकों से इलाज के दौरान पैसे लेने पर जुर्माना लगाया जा सकता है।
योजना में 5 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा है। गंभीर मामलों में कम से कम दो लाख तक की अतिरिक्त मदद दी जाती है। शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर 14555 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आयुष्मान भारत कॉल सेंटर के नंबर 1800111565 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
यह भी पढ़े
राम मंदिर के वार्षिक उत्सव मलाही गांव में बड़े धूमधाम से मनाया गया
स्वबोध के जागरण का प्रयास ही स्वामी विवेकानंद को सच्ची श्रद्धांजलि
लॉस एंजिल्स में लगी भीषण आग से कई बंगला जलकर हुआ राख
संभल दंगों का मामला विधान परिषद में क्यों उठा था?
स्वामी विवेकानंद ने स्वबोध जागरण का दिया था प्रबल संदेश