जाम की समस्या दूर नहीं हुई तो होगा जनांदोलन- शहज़ाद

जाम की समस्या दूर नहीं हुई तो होगा जनांदोलन- शहज़ाद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

जन अधिकार पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सह सीवान जिला के बड़हरिया निवासी शहज़ाद खान उर्फ सैफ अली खान ने कहा कि सड़कों के अतिक्रमण से जनता प्रतिदिन जाम की समस्या से जूझ रही है।

उन्होंने बड़हरिया बाजार में रोज़ लग रहे जाम को लेकर कहा कि प्रखंड मुख्यालय में लगातार जाम लगाने से व्यवसायियों के साथ अब आमजन परेशान लगे हैं| बड़हरिया बाजार में दिन भर लग रहे जाम से दुकानदारी पर बुरा असर पड़ रहा है।

वहीं डॉक्टरो के पास जा रहे मरीजो को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई मरीजो की हालत केवल घंटो जाम में फंसे होने से गंभीर बन जा रही है। बड़हरिया में लगने वाले जाम का मुख्य कारण मुख्यालय में सड़कों का अतिक्रमण है|

 

इतना ही, कुछ दुकानदार अपनी दुकानों के आगे ठेला लगवा कर किराया भी वसूला जा रहे हैं जिससे जाम की समस्या और बढ़ गयी है। इस संबंध में शहज़ाद खान ने बताया कि इसे लेकर वे पदाधिकारियों से मिलकर जाम हटवाने की अपीलीय करेंगे। बावजूद इहके अगर प्रशाशसन की उदासीनता ऐसे ही बनी रही तो जनता के सहयोग बड़हरिया मुख्यालय पर जल्द आंदोलन करेंगे।

यह भी पढ़े

क्या था बिरसा मुंडा का उलगुलान आंदोलन?

सिसवन की खबरें:   गंगा स्नान को लेकर मजिस्ट्रेट के साथ सुरक्षा बल रहे तैनात

आज ही के दिन नाथूराम गोडसे को हुई थी फांसी

एकदम असली आधार कार्ड, QR कोड भी सही लेकिन भारी गोलमाल, बिहार में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा

जन वितरण प्रणाली दुकान का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जिलापदाधिकारी

Leave a Reply

error: Content is protected !!