शिक्षकों का प्रतिनिधि चुनाव जीत कर उच्च सदन में जाएंगे तो समस्या उच्च सदन में गूंजेगी : समरेंद्र बहादुर सिंह
जलालपुर में समरेंद्र बहादुर को विधान परिषद में भेजने के लिए शिक्षक एक जुट
# नए स्नातक मतदाता सूची में नाम जोडने का कार्य शुरू
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिले के जलालपुर प्रखंड के उत्तक्रमित मध्य विद्यालय किशुनपुर में परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह को विधान परिषद में भेजने के लिए शिक्षकों ने एकजुटता का परिचय दिया। बताते चलें कि शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह आगामी स्नातक विधान परिषद चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने सारण से चंपारण तक के विभिन्न प्रखंडों में शिक्षकों को एकत्रित कार अपना प्रस्ताव शिक्षकों के बीच रख रहे हैं।
उन्होंने अधिक से अधिक मतदाता बनाने के लिए शिक्षकों को प्रेरित किए । श्री समरेंद्र बहादुर सिंह का कहना है कि नियोजित शिक्षकों का प्रतिनिधि अगर चुनकर यहां से उच्च सदन में जाते हैं तो शिक्षकों की हर समस्या उच्च सदन में गूंजेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग बहुत ही पवित्र एवं विद्वानों का समूह है जिसमे कुछ लोग भ्रष्टाचार फैलाने का काम करते है। उन्होंने कहा कि जलालपुर पंडित महेन्द्र मिश्र की ऐतिहासिक धरती पर चंद शिक्षकों के मिली भगत से अधिकारियों से कार्यो में विसंगतियां पैदा कराई जाती हैं।
सभा मे कुछ शिक्षिकाओं ने अंतर वेतन से सम्बंधित बाते रखी जिसपर श्री सिंह ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से फोन पर बात कर अंतर वेतन एवं अन्य समस्याओं का निदान करने से सम्बंधित बाते की। श्री समरेंद्र बहादुर ने नियोजित शिक्षकों के हर समस्याओ के लिए वह दिन रात लगे रहते है ।
मौके पर संजय कुमार पांडेय, आनंद कुमार,प्रमोद तिवारी, संजय राय,मुकेश कुमार वर्मा, सुनील कुमार प्रसाद, सुरेश कुमार सिंह, इमरान जुम्मा,परशुराम सिंह, संजीव कुमार सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, मिथलेश कुमार सिंह, प्रमोद कुमार पंडित,शम्भू कुमार, राजू पासवान,मोहम्मद रिजवान आलम एवं जिला के वरीय नेता संजय यादव एवं इंद्रजीत महतो सहित सैकड़ों शिक्षक शामिल थे। अध्यक्षता शिक्षक नेता उत्तम कुमार साह ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार पांडेय ने किया।
जलालपुर में स्नातक मतदाता बनाने के लिए प्रपत्र उपलब्ध
जलालपुर के पंद्रह पंचायतों में स्नातक मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए कार्य प्रारंभ हो गया है। सभी विद्यालयों के शिक्षकों के पास फर्म उपलब्ध हैं जो भी अपना नाम स्नातक मतदाता सूची में जोड़वाना चाहते है वे अपना दो फ़ोटो एवं स्नातक का अंक पत्र लेकर अपने पंचायत के सीआरसीसी पर जाकर फर्म प्राप्त कर नाम जोड़ने के लिए फर्म प्राप्त कर सकते है। फर्म को भरकर वही सम्बंधित शिक्षक के पास जमा कर देना है। शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि इस कार्य को करने के लिए हर पंचायत में शिक्षकों के पास फर्म उपलब्ध करा दिया गया है। फर्म अगले शनिवार तक भर कर हर हाल में सूची बना कर जिला को उपलब्ध कराना होगा।
यह भी पढ़े
ग्रामीणों ने श्रमदान और अंशदान से शुरु किया सड़क का निर्माण
सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला स्तरीय चुनाव की तिथि घोषित
प्रधानमंत्री ने किया अपील , चुकाई बिजली विभाग का 2.5 लाख करोड़
बिहार में अब डिजिटल मीडिया को भी मिलेगा विज्ञापन–संजय झा,मंत्री
सीवान के टिकरी में जमीनी विवाद में हुई मारपीट , एक घायल