ग्रामीण चिकित्सक ने ही महिला के साथ गंदा काम किया तो भीड़ ने जमकर की पिटाई
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
बिहार के नालंदा में ग्रामीण चिकित्सक ने ही महिला के साथ गंदा काम कर दिया। नगरनौसा थाना क्षेत्र के खीरू बिगहा में आरएमपी (चिकित्सक) पर दुष्कर्म का आरोप लगा मंगलवार को पिटाई कर दी। पीड़िता की शिकायत पर खीरू बिगहा, सुल्तान पुर, घोसी आदि गांवों से जुटी भीड़ ने उसे जमकर धुनने लगे। सूचना मिलने पर हिलसा थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद मौके पर पहुंचे और आरोपी चिकित्सक की जान बचाई। हिलसा थानाध्यक्ष ने बताया कि यदि पुलिस के पहुंचने में 15-20 मिनट देर हो जाती तो आरोपी का शव उठाना पड़ता। आरोपित की पहचान जितेंद्र बिन्द के रूप में हुई है, उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
खीरू बिगहा के ग्रामीणों ने बताया कि चंडी थाना क्षेत्र के लक्ष्मी बिगहा निवासी जितेंद्र बिन्द किराए के कमरे में क्लीनिक चलाता है। सोमवार को दनियावां (पटना) के केवई के निकट के गांव की एक विधवा अपनी परिचित महिला के कहने पर खीरू बिगहा में इलाज कराने आई थी। आरएमपी ने कहा कि भर्ती कर इलाज करना पड़ेगा। दोनों में इलाज का खर्च का करार भी हुआ। आरोप है कि महिला को रात में भी रोक कर रखा गया।
मंगलवार सुबह उसने ग्रामीणों को महिला ने जानकारी दी कि रात में डॉक्टर ने उसके साथ गलत किया है। उसने अपने संबंधियों को बुलवा लिया। उसके बाद भीड़ डॉक्टर पर टूट पड़ी। मारते-मारते चिकित्सक के कपड़े फाड़ दिए। दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली विधवा का मायके हिलसा थाना क्षेत्र में है। खीरू बिगहा के ग्रामीणों ने बताया कि उक्त ग्रामीण चिकित्सक करीब 15 वर्षों से यहां रहकर इलाज करता आ रहा था। इससे पहले भी एक- दो बार उसकी पिटाई हुई थी लेकिन कारण पता नहीं चला था। हिलसा थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने बताया कि आरोपित चिकित्सक एवं पीड़िता को नगरनौसा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।
यह भी पढ़े
कैश वैन लूटने आए बदमाशोंं ने गार्ड को मारी गोली, जवाबी फायरिंग कर गार्ड ने बचाए 88 लाख रूपये
दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या, अपराधियों ने दोनों आंख भी फोड़ डाली
कार्यकर्ताओं की हत्या पर SC सख्त, बंगाल सरकार से मांगी रिपोर्ट.
भाजपा ने जारी किया कांग्रेस का टूलकिट तो कांग्रेस ने दी केस करने की धमकी.
बड़हरिया सामुदायिक किचन को मंगलवार को फिर से कराया गया चालू
.महाराजगंज भाजपा सांसद ने मशरक मेे चल रहे सामुदायिक किचन का किया निरीक्षण