नहर का गला खुद को सुखा तो रवी के फसल की कैसे हो सिंचाई
किसानो ने डीएम से नहर में पानी छोड़ने की लगाई गुहार
मंहगे दर पर पंप सेट से खरीद कर सिंचाई करने को मजबूर किसान
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट क्षेत्र में नहर का जाल तो बिछा है लेकिन नहर में कृषि के मौसम में सिंचाई के लिए पानी की जरूरत पड़ने पर नहर का गला खुद सुखा रहता है । जिससे किसानों को सिंचाई की समस्या उत्पन्न हो जाती है । रवी सिंचाई का मौसम चल रहा है लेकिन क्षेत्र से होकर गुजरने वाली किसी भी नहर में पानी नही होने से किसान सिंचाई के लिए भाड़े के पम्प से सिंचाई करने को मजबूर हो रहे है ।
प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरने वाली पीपरा उप वितरणी नहर के क्षेत्र में कौड़ियां , नगवां , चोरौली, मछगारा , नदुआ, हिलसर , ब्रह्मस्थान , सारीपट्टी , भगवानपुर , रामपुर सहित अन्य गांवों के किसानो के समक्ष सिंचाई की समस्या उत्पन्न हो गई है । प्रगतिशील कृषक दूधनाथ सिंह , ओम प्रकाश पांडेय , सुशील उपाध्याय , जटाशंकर राय आदि किसानो ने बताया कि सिंचाई के अभाव में रवी के पौधे खराब हो रहे है । अगर नहर में पानी मिल जाता तो सिंचाई की सुविधा हो जाती ।
किसानो ने जिलाधिकारी से नहर में पानी छोड़ने के लिए गंडक विभाग को निर्देश देने की गुहार लगाई है । पम्प सेट से प्रति घंटा 250 रुपए के दर से सिंचाई करना आर्थिक रूप से सक्षम किसानो के लिए तो संभव है लेकिन छोटे छोटे किसान पैसे के कमी से अपने रवी के फसल का सिंचाई नही हो पाने से चिंतित है । किसानो का मानना है कि रवी की बोआई के 21 से 25 दिन के अंदर पहली सिंचाई नही की जाती है तो पौधो के विकास पर असर पड़ता है ।
कोर्ट परिवाद के आधार पर 12 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सरायपडौली निवासी मनोज राम के कोर्ट परिवाद के आधार पर बुधवार को 12 लोंगो के विरुद्ध मारपीट करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि इस मामले में सरायपडौली निवासी प्रभु राम , सुरेंद्र राम , राजू राम अजय राम , सूरज राम , रीता देवी , राजा राम ,
ज्ञांति देवी , फूलकुमारी देवी , नेहा देवी , सोना राम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है ।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : पिकअप वैन से 1360 देशी शराब बरामद, पुलिस जांच में जुटी
सीवान के शिक्षाविद दाढ़ी बाबा अमर रहे।
सिसवन की खबरें : ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
रूकना नहीं राधिका: अनुपम कथा संग्रह।
माँझी में लवारिश बच्ची को लेने के लिए घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा