सिधवलिया में यदि रैंक प्वाइंट बनाने की देन हैं तो केवल प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार की देन हैं : मिथिलेश तिवारी

सिधवलिया में यदि रैंक प्वाइंट बनाने की देन हैं तो केवल प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार की देन हैं : मिथिलेश तिवारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

सिधवलिया में यदि रैंक प्वाइंट बनाने की देन हैं तो केवल प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार की  हैं l रैंक प्वाइंट बन जाने से सिधवलिया बाजार की दशा और दिशा तय करेगी कि सिधवलिया का विकाश विस्तृत रूप से होगा l अगर इस विकास की गाथा रचने वाला सिर्फ भाजपा का एक कार्यकर्ता मिथिलेश तिवारी ही है l मैं वादा करता हूं कि मुझे भले ही दिल्ली में लेटना क्यों न पड़े , मैं एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव करा कर छोडुंगा  l

उक्त बातें प्रखंड मुख्यालय के सिधवलिया बाजार में आयोजित धन्यवाद सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने कही l उन्होंने कहा की प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 को हटाकर अखंड भारत का निर्माण कर दिया l

गरीबों का अगर कोई देख रेख करने वाला है तो वह हमारे देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी है , जो गरीबों को मुफ्त में राशन देने का कार्य किया l नरेंद्र मोदी जी ने ही गरीबों के लिए जन धन खाता खुलवाने तथा कोविड काल में पिरित परिवार को 1500 -1500 सौ रुपैया भेजने का कार्य किया l साथ हीं, सिधवलिया मगध शुगर मिल यूनिट भारत शुगर मिल को इथेनॉल प्लांट तथा हजारों लोगों को रोजगार देने का काम किया और अरोध्या में राम मन्दिर बनवाने की पहल एक मिशाल कायम किया l

भाजपा सरकार की एक सोच से सिधवलिया रेलवे स्टेशन को मुख्य सड़कों से जोड़ने तथा जंक्शन बना कर मोतिहारी से जोड़ने का काम करेगी और सिधवलिया का चहुमुंखी विकास होगा l उन्होंने अपील करते हुए कहा कि गोपालगंज के उप चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत से जीत दिलाने में अपनी सहभागिता दें l उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए कहा कि पलटू कुमार का प्रधानमंत्री बनने का सपना पूरा नहीं होने वाला है l वे पुनः जंगल राज के मसीहा लालू जी के गोद में जाकर बैठ गए हैं l अब किसको पलटा मारेंगे l अब पलटने के बाद खुद सलट जाएंगे l

धन्यवाद सभा को पूर्व मुखिया विनय यादव, संजय सिंह , चंदन सोनी l राजू सिंह, शिवनारायण सिंह, कन्हैया सिंह, आल्हा ऊदल सहनी , सहित प्रदीप पाण्डेय, विक्की , संतोष पाण्डेय, सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे l मंच संचालन वीरेंद्र सहनी ने किया l

यह भी पढ़े

 सिधवलिया की खबरें :  विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, नौ लोग घायल

सत्संग में भाग लेने से बदल जाता है जीवन : मनीष परासर

दोन में दिखा आधुनिक गुरुकुल!

डाक विभाग छठ व्रतियों को  पूरे देश में उपलब्ध करायेगा पूजन सामग्री

आजादी का अमृत महोत्सव में विचारों का मंथन और गूंजे विद्यापति के गीत 

Raghunathpur: विद्यालयों में अभिभावक – शिक्षक संगोष्ठी का हुआ आयोजन

Leave a Reply

error: Content is protected !!