धरती पर यदि सबसे बड़ा कोई भगवान है तो वह है हमारा हृदय : योगरत्न देसराज
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरुक्षेत्र :
भारतीय योग संस्थान इस वर्ष पूरे देश की तर्ज पर हरियाणा में भी लगाएगा मधुमेह रोग निवारण शिविर : ओम प्रकाश।
भारतीय योग संस्थान का द्वि-दिवसीय प्रांतीय योग प्रशिक्षण शिविर आरंभ।
कुरुक्षेत्र 22 अप्रैल : भारतीय योग संस्थान (पंजीकृत), मुख्यालय रोहिणी, दिल्ली के तत्वावधान में संस्थान के दिल्ली योग प्रांत 1 व 2 तथा हरियाणा प्रांत के क्षेत्रीय अधिकारियों व केंद्र प्रमुखों के लिए संस्थान के योगाश्रम, मिर्जापुर (कुरुक्षेत्र) में आयोजित दो दिवसीय प्रांतीय योग प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन योगाश्रम पधारने पर संस्थान के अखिल भारतीय प्रधान योगरत्न देसराज का पुष्प वर्षा से भव्य अभिनंदन किया गया।
अखिल भारतीय प्रधान माननीय देसराज, दिल्ली प्रांत 1 के प्रधान जयप्रकाश अग्रवाल व मंत्री होतीलाल शर्मा, दिल्ली प्रांत 2 के प्रधान योगेश शर्मा व मंत्री विनोद शर्मा, हरियाणा प्रांत के प्रधान ओमप्रकाश व प्रांतीय प्रैस प्रवक्ता गुलशन कुमार ग्रोवर ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। संस्थान की साधिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई। हरियाणा प्रांत के प्रधान ओमप्रकाश ने माननीय देसराज सहित सभी अतिथियों व शिविर प्रशिक्षणार्थियों का हार्दिक अभिनंदन किया। प्रातः सभी प्रतिभागियों को योग की शारीरिक शुद्धि क्रियाएं करवाई गईं। इसके पश्चात संस्थान के कुशल वरिष्ठ अधिकारियों, क्षेत्र एवं जिलाधिकारियों तथा केंद्र प्रमुखों द्वारा सूक्ष्म क्रियाओं, योगासनों एवं प्राणायाम का सुंदर अभ्यास करवाया गया । दो दिवसीय शिविर में माननीय देसराज द्वारा स्वस्थ दिनचर्या और योग, साधना सुधार एवं मौन साधना का महत्व, हृदय रोग और योग इत्यादि विषयों पर सार गर्भित, ज्ञानवर्धक, अत्यंत उपयोगी एवं सुंदर वार्ताएं प्रस्तुत की गईं । उन्होंने योग निद्रा का उत्कृष्ट अभ्यास करवाने के साथ-साथ कुछ आसन, प्राणायाम करने व योग मुद्राएं लगाने की सही विधि, लाभ व सावधानियां बताईं तथा उनमें से कुछ का बेहतरीन प्रदर्शन भी किया। उन्होंने साधकों की योग जिज्ञासाओं का भी समाधान किया। हृदय रोग और योग पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हृदय ही शरीर का एक मात्र अंग है जो दिन-रात कार्य करता है परंतु कभी विश्राम नहीं करता। इसलिए उसका ध्यान रखना जरूरी है। पृथ्वी पर वास्तव में यदि कोई भगवान है तो वह है हमारा हृदय, जो दिन रात काम करके हमारी रक्षा करता है।
जयप्रकाश अग्रवाल ने योग आसनो़ं के लाभ, योगेश शर्मा ने योग केंन्द्रों का कुशल संचालन इत्यादि विषयों पर अपने विचार एवं अनुभव प्रकट किये। हरियाणा प्रांत प्रधान ओम प्रकाश ने बताया कि मधुमेह रोग में समाज के एक बड़े वर्ग को ग्रसित कर लिया है। इसलिए भारतीय योग संस्थान पूरे देश की तर्ज पर हरियाणा में भी प्रत्येक स्थान पर अप्रैल, मई, जून मास में योग द्वारा मधुमेह रोग निवारण शिविर लगाएगा। विभिन्न सत्रों में मंच का संचालन जयप्रकाश अग्रवाल, विनोद शर्मा, होतीलाल शर्मा, योगेश शर्मा व गुलशन कुमार ग्रोवर द्वारा किया गया। प्रत्येक सत्र के आरंभ में संस्थान के साधक साधिकाओं द्वारा सुंदर भगवद् भजन प्रस्तुत किए गए जिससे प्रशिक्षणार्थियों को ईश्वर प्रणिधान की अनुभूति हुई।
रात्रि में योग संकीर्तन में भी कार्यकर्ताओं द्वारा सुंदर भजन, योग गीत, कविताएं, नृत्य नाटिका व अन्य कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। अपनी कर्मठ टीम के सदस्यों सहित तीनों प्रांतों के जिला प्रधान, मंत्री, जोन अधिकारी, कार्यकर्ता व केंद्र प्रमुख लगभग 450 की संख्या में शिविर में उपस्थित रहे। शांति पाठ एवं आत्म चिंतन के साथ शिविर के प्रथम दिवस का सुंदर समापन हुआ।
भारतीय योग संस्थान द्वारा आयोजित योग प्रशिक्षण शिविर में व्याख्यान देते अखिल भारतीय प्रधान देसराज
शिविर में योगाभ्यास करते भारतीय योग संस्थान के योग शिक्षक, केंद्र प्रमुख एवं अधिकारी गण।
यह भी पढ़े
पौधारोपण कर मनाया बच्चों ने विश्व पृथ्वी दिवस
‘कल्कि 2898 एडी’ से अमिताभ बच्चन के नए पोस्टर का अनावरण होते ही फैन्स में बढ़ा उत्साह
मशरक की खबरें : अरना मुसहर टोली गांव में अग्नि पीड़ितों को दी सहायता
सिधवलिया की खबरें : आग लगने से लालू प्रसाद का आवासीय झोपड़ीनुमा घर जलकर राख
लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा का खुला खाता, र्निविरोध जीते मुकेश दलाल
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मियों के बदौलत दिघवारा सीएचसी के बढ़ते कदम