कृषि प्रणाली में नहीं हुआ सुधार तो, जमीन हो जायेगी बंजर .. मोहन मुरारी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
फारमर फेस एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के प्रमुख प्रबंध निदेशक मोहन मुरारी
ने रविवार को हिलसड़ स्थित अपने कार्यालय में किसानो के साथ एक गोष्टी में कहा कि अगर किसान कृषि प्रणाली में सुधार नही करते तो कृषि योग्य सभी भूमि बंजर हो जायेगी ।
उन्होंने कहा कि रसायनिक उर्वरक्के उपयोग से मिट्टी में घट रहा जैविक कार्बन । उन्होंने अखिल भारतीय जैविक प्रमुख एवं जैविक कृषि में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित हुकुमचंद पाटीदार के इस बयान का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने भी किसानो को रासायनिक उर्वरक से नाता तोड जैविक खेती की ओर कदम बढ़ाने की सलाह दिया है ।
उन्होंने कहा कि किसान आंख बंद कर ताबातोड़ रसायनिक उर्वरक का प्रयोग करते जा रहे है । फसलों को किट से बचाने के लिए किट नियंत्रक दवा का प्रयोग करते जा रहे है । जिससे मिट्टी में जैविक कार्बन की मात्रा लगातार घटती जा रही है । जहरीली दवा का खेतो में प्रयोग करने से मिट्टी बीमार होता जा रहा है ।
इन रसायनिक दवाओं के प्रयोग से कैंसर जैसी बीमारी भी बढ़ रही है । उन्होंने कहा कि उपजाऊ मिट्टी में जैविक कार्बन की न्यूनतम मात्रा 0 . 90 प्रतिशत आवश्यक है । जो लगातार घट रहा है ।उन्होंने कहा कि उससे बचने के लिए जैविक आधारित कृषि को बढ़ावा देना अनिवार्य है । उन्होंने कहा कि रसायनिक उर्वरको के अपेक्षा जैविक खाद काफी सस्ता है तथा मिट्टी के स्वास्थ्य के लिए अनुकूल है ।
माघर गांव में भीम चर्चा का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के माघर गांव में रविवार को भीम चर्चा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. बीआर अंबेडकर जीवनी तथा व्यक्तित्व एवं कृति पर चर्चा किया गया। मताधिकार,नारी उत्थान, आरबीआई की स्थापना,संविधान का निर्माण सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।कार्यक्रम में सुरेन्द्र प्रसाद सोनार, शब्बीर आलम उर्फ शमशाद, राजद नेता अशोक राय, पूर्व मुखिया सुरेश यादव, शिक्षक बाबूलाल पासवान, शिक्षक मुन्ना राम , प्रेम साह, दिनेश साह, पिन्टू साह, लक्ष्मण साह, डब्लू अंसारी आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
दुमदुमा के प्राचीन शिव मंदिर के कमेटी का हुआ गठन
भवन निर्माण के लिए मठ की जमीन दिये जाने पर बनी सहमति
मुहर्रम पर्व ताजिया जुलूस के समय दो पक्षों के बीच हुई झड़प में एक पुलिसकर्मी जख्मी
बंदूक की नोक पर बैंक मैनेजर से लूट, तीन की संख्या में आए थे बदमाश
मांझी प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम आपसी सद्भाव के वातावरण में शांति पूर्वक संपन्न
सिसवन के भीखपुर में निकला 85 फीट के ताजिया जुलूस
सीवान के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ आशुतोष दिनेन्द्र स्टार अवार्ड से हुए सम्मानित
सत्येन्द्र कुमार बीनू का लखनऊ में हुआ सम्मान
मुहर्रम जुलूस में दिखा नाग तेजस मिसाइल ने बढ़ाई शान,युवक देश भक्ति की रंग में रंगे दिखे
महिला कर्मी के साथ सीएसपी संचालक ने किया छेड़खानी, प्राथमिकी दर्ज