रहना है निरोग तो हमें बाजरा, मडुवा, सवा, कोदो को भोजन में लाना ही होगा – सीओ
चकरी – फुलवरिया नहर में सिंचाई के लिए पानी की मांग उठाई राजीव श्रीवास्तव ने
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
शनिवार को किसान भवन रघुनाथपुर के सभागार में खरीफ महोत्सव सह किसान प्रशिक्षण के एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर अंचलाधिकारी प्रत्यक्ष कुमार ने किया।
अपने संबोधन में अंचलाधिकारी ने किसानों को मोटे अनाजों की पैदावार के प्रति जागरुक करते हुए कहा हमें अगर रोग रहित रहना है तो मिट्टी में भरपूर ताकत का संचार लाना होगा। मोटे अनाजों के पैदावार पर ध्यान केंद्रित करना होगा।
उन्होंने केंद्र सरकार तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा मोटे अनाजों के पैदावार हेतु किए जा रहे प्रयासों को एक-एक कर विस्तार से बताया तथा कहा हमें केवल गेहूं धान के पैदावार से ही नहीं बल्कि मडुवा,बाजरा,सवा,कोदो जैसे पौष्टिकारक अनाजों के तरफ भी ध्यान देना होगा। ताकि हमारे शरीर में सभी तत्वों का पौष्टिकता मौजूद रहे। व विभिन्न असाध्य रोगों से मुक्ति मिल सके।
इस दौरान निखतीकलां के किसान राजीव श्रीवास्तव के द्वारा चकरी फुलवरिया टारी नहर की भूमिका पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए पानी का निरंतर बहाव के लिए आग्रह किया ।जिसके जवाब में अंचलाधिकारी द्वारा इस संबंध में संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारी से बात कर समस्या का हल निकालने का आश्वासन दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान कृषि सामान्यक पवन कुमार द्वारा किसानों को श्री विधि धान की खेती तथा रोग उपचार की विधियां बताई गई। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों तथा किसानों का स्वागत संबोधन प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सतीश कुमार ने किया तथा खरीफ सीजन में चल रहे विभिन्न योजनाओं को भली-भांति किसानों को समझाया।
किसान सलाहकार नवीन पांडे द्वारा पूरे कार्यक्रम के संचालन के दौरान किसानों को ऑनलाइन बीज वितरण की प्रक्रिया को समझाते हुए मोटे अनाजों जैसे अरहर रागी सवा कोदो मक्का इत्यादि के लिए क्लस्टर में खेती का सुझाव दिया गया।
कृषि सामान्य राजेश कुमार द्वारा किसानों को ढैंचा की खेती के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई उन्होंने कहा वर्तमान समय में जिस तरह हमारी खेती पत्थर नुमा होते जा रही है उसके लिए जरूरी है हरी खाद के रूप में ढैचा का प्रयोग कर हम उसे उर्वर बना सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान कृषि समन्वक सुनील कुमार, परमानंद चौरसिया, मुन्ना कुमार, एटीएम श्यामजीत कुमार,राहुल कुमार सहित सभी किसान सलाहकार व सैकड़ो महिला पुरुष किसान मौजूद थे।
यह भी पढ़े
व्यक्तिगत इच्छाओं को त्याग कर सामूहिक प्रयास करके हीं भारत को बनाया जा सकता है विकसित राष्ट्र
3 लाख का इनामी प्रमोद यादव एनकाउंटर में ढेर, पत्नी बोली- ‘मेरे पति को पुलिस ने…
भारतीय 12 महीनों अनुसार जाने आहार के नियम
फर्जी साइबर एसपी बनकर महिलाओं को करता था ब्लैकमेल, वीडियो कॉल पर अश्लील वीडियो बनाने का खुलासा
लू (Heat Wave) के प्रकोप से बचाव एवं उपाय से संबंधित बैठक में जिलाधिकारी ने दिये कई आवश्यक निदेश
मैरवा पुलिस ने सात हथियार के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार