Breaking

योगी दोबारा सीएम बने  तो छोड़ दूंगा यूपी कहने वाले मुनव्वर राना की बेटी  हारी

योगी दोबारा सीएम बने  तो छोड़ दूंगा यूपी कहने वाले मुनव्वर राना की बेटी  हारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

मुनव्‍वर राणा के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ी

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

विवादित बयानों के चलते हमेशा सुर्खियों में रहने वाले मशहूर शायर मुनव्वर राना की बेटी उरूसा राना भी यूपी के चुनावी मैदान में हैं. कांग्रेस की ओर से उन्नाव की पुरवा सीट से उम्मीदवार उरूसा काफी बुरी शिकस्त झेलने की ओर बढ़ रही हैं. दोपहर एक बजे तक के आंकड़े के अनुसार, उरूसा को नोटा से भी कम वोट मिले हैं. लखनऊ में मुनव्वर राणा की कॉलोनी के गेट को बंद कर दिया गया है.  काफी संख्‍या में सुरक्षा में फोर्स तैनात कर दिये गयें.

उरूसा के पिता मुनव्वर राना योगी सरकार के खिलाफ लगातार विरोध करते रहे हैं. उन्होंने यहां तक कह दिया था कि यदि योगी आदित्यनाथ दोबारा सीएम बनते हैं तो वे उत्तर प्रदेश छोड़ देंगे.उन्नाव की पुरवा सीट से बीजेपी को सबसे ज्यादा मत हासिल हुए हैं.

बीजेपी के उम्मीदवार अनिल कुमार सिंह सबसे आगे हैं तो दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के उदय राज हैं. वहीं, उरूसा राना को दोपहर एक बजे तक सिर्फ 607 वोट ही मिल सके हैं, जबकि नोटा को 812 वोट पड़े. ऐसे में उरूसा पुरवा सीट से पांचवें नंबर पर बनी हुई हैं.

मुनव्वर ने कहा था- …तो छोड़ दूंगा उत्तर प्रदेशशायर मुनव्वर राना ने कहा था कि योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बने तो यूपी छोड़ दूंगा. दिल्ली-कोलकाता चला जाऊंगा. मेरे पिता ने पाकिस्तान जाना मंजूर नहीं किया लेकिन अब बड़े दुख के साथ मुझे यह शहर, यह प्रदेश, अपनी मिट्टी को छोड़ना पड़ेगा.

उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री के कंधे पर हाथ रखकर ही बुरा कर दिया, जिसकी वजह से उन्होंने उत्तर प्रदेश में भेदभाव फैला दिया. इस सरकार ने सिर्फ नारा दिया सबका साथ सबका विकास का, हुआ कुछ नहीं. इनका बस चले तो प्रदेश से मुसलमानों को छुड़वा दें. उनके लिए दिल्ली कोलकाता गुजरात ज्यादा सुरक्षित है.

यह भी पढ़े

सीवान के प्रिंस  ने दिल्‍ली में लहराया परचम,  डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने किया सम्मानित

बिहार के वाल्मीकि हैं प्रोफेसर रामचंद्र सिंह सुरसरिया!

मढ़ौरा में आर के ज्वेलर्स दुकान में लूट कांड के दौरान अपराधियों ने मारी गोली एक की मौत, दो घायल 

मुखियापति ने शिक्षकों को कर्तव्य बोध से आगाह, सहयोग का दिया आश्वासन

बीडीओ ने लाभुकों से सीधी वार्ता कर दी दलालों से बचने की सलाह

बोर्ड के तर्ज पर चल रही आठवीं व पांचवीं की परीक्षा का बीआरपी ने किया अनुश्रवण बच्चों

बोर्ड के तर्ज पर चल रही आठवीं व पांचवीं की परीक्षा का बीआरपी ने किया अनुश्रवण बच्चों

Leave a Reply

error: Content is protected !!