पिंडलियों के दर्द से हैं परेशान तो राहत पाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
टांग के निचले हिस्से को पिंडली कहा जाता है। ऐसे में जब पिंडलियों में दर्द या ऐंठन होती है तो इससे टांगों की कार्य क्षमता पर प्रभाव पड़ता है। पिंडलियों में दर्द अर्थराइटिस, हड्डियों के कमजोर होने, पिंडली की हड्डी घिसने के कारण, मांसपेशियों में ऐंठन, मांसपेशियों में दर्द, नसों का क्षतिग्रस्त हो जाना इसका लक्षण होता है।
▪️1 – सेब के सिरके का इस्तेमाल…..
सेब के सिरके के इस्तेमाल से भी पिंडली के दर्द की समस्या को दूर किया जा सकता है। ऐसे में आप एक बाल्टी गर्म पानी में सेब के सिरके को मिलाएं और उसमें प्रभावित स्थान को डुबोएं। थोड़ी देर डुबोने के बाद सादे पानी से धो लें। इससे अलग आप सेब के सिरके और शहद के सेवन से भी समस्या को दूर कर सकते हैं।
▪️2 – अदरक का इस्तेमाल….
अदरक पिंडली के दर्द को दूर करने में बेहद उपयोगी है। ऐसे में आप अदरक के तेल को प्रभावित स्थान पर लगाएं और थोड़े समय बाद सादे पानी से धो लें। इसके अलावा अदरक की चाय के सेवन से भी अपनी समस्या को दूर कर सकते हैं। आप अदरक की चाय दिन में दो बार पी सकते हैं। ऐसा करने से पिंडली के दर्द से राहत मिलेगी।
▪️3 – नींबू का इस्तेमाल…..
नींबू के इस्तेमाल से भी समस्या को दूर किया जा सकता है। ऐसे में आप नींबू के रस में अरंडी का तेल मिलाएं और प्रभावित स्थान पर लगाएं। ऐसा करने से नींबू के अंदर मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तत्व दर्द को दूर करने में आपके काम आएंगे। इससे अलग नींबू के रस में शहद मिलाकर इसका सेवन करें। ऐसा करने से भी समस्या दूर हो सकती है।
▪️4 – सेंधा नमक का इस्तेमाल…..
सेंधा नमक के इस्तेमाल से भी पिंडली के दर्द को दूर किया जा सकता है। ऐसे में एक बाल्टी गर्म पानी में सेंधा नमक डालें और प्रभावित स्थान को उसमें थोड़ी देर डुबाएं। ऐसा आप दिन में एक या दो बार कर सकते हैं। ऐसा करने से न केवल पिंडली का दर्द दूर होता है बल्कि मांसपेशियों को आराम भी मिलता है।
▪️5 – तिल का तेल का इस्तेमाल….
पिंडली में दर्द होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। ऐसे में इस दर्द को दूर करने के लिए कुछ घरेलू उपाय आपके बेहद काम आ सकते हैं। तिल के तेल के उपयोग से समस्या को दूर किया जा सकता है। बता दें कि आपको तिल के तेल में हल्दी को मिलाना है और उसे प्रभावित स्थान पर लगाना है। अब हल्के हल्के हाथों से मालिश करनी है। मालिश करने के बाद मिश्रण को 30 मिनट बाद गर्म पानी से धोना है। ऐसा करने से पिंडली के दर्द को दूर किया जा सकता है। इसके अलावा हल्दी वाला दूध दर्द को दूर करने में उपयोगी है।
आयुर्वेद अपनाएं स्वस्थ जीवन पाएं पाएं।
अपनी किसी भी प्रॉब्लम की जानकारी एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा के लिए पहले अपनी प्रॉब्लम अपने नाम के साथ व्हाट्सएप कर दीजिए समय मिलते ही आपकी प्रॉब्लम का जवाब दिया जाएगा ।
यह भी पढ़े
बाइक लूट के दौरान तीन अपराधी गिरफ्तार
ईरान पहले अपने गिरेबान में झांके
भभुआ के करकटगढ़ वाटर फॉल में फंसे 11 लोगों का किया गया रेस्क्यू, देवदूत बनी NDRF की टीम
पटना के दीघा इलाके से 6 अपराधी गिरफ्तार:1 पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद
सुप्रीम कोर्ट से श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस में मुस्लिम पक्ष को लगा झटका
जमुई के नए एसपी ताबड़तोड़ एक्शन में, लूटकांड का किया पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर से हाजीपुर के बीच में हुई घटना, आरपीएफ व रेल थाना जांच में जुटी