Breaking

फोन पर करेंगे चूक तो बुरे फंसेंगे, अश्लील फोटो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा अपराधी गिरोह

फोन पर करेंगे चूक तो बुरे फंसेंगे, अश्लील फोटो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा अपराधी गिरोह

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  स्‍टेट डेस्‍क:

साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. साइबर अपराधी तरह-तरह के हथकंड़ों की मदद लेकर लोगों को ठग रहे हैं. खासकर महिलाएं अब इन बदमाशों के निशाने पर हैं. मोबाइल में सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली महिला व पुरुषों को ये बदमाश टारगेट कर रहे हैं. उनके व्हाट्सएप व अन्य चैटिंग प्लेटफॉर्म के जरिए ये साइबर ठग उन्हें शिकार बनाते हैं. महिलाओं को ऐसी घटनाओं से सतर्क रहने की जरूरत है. खासकर अंजान नंबर से वीडियो कॉल करके महिलाओं को ब्लैकमेल करने के मामले तेजी से बढ़े हैं.

भागलपुर में सेक्सटॉर्शन का मामला आया भागलपुर शहर में एक बार फिर से सेक्सटॉर्शन का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्र ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. छात्र ने पुलिस को बताया है कि चार दिन पहले उसके मोबाइल पर एक कॉल आया, कॉल उठाते ही एक युवती अश्लील हरकत करने लगी. उसने कॉल तुरंत काट दिया. कुछ देर बाद उसके पास एक अश्लील फोटो भेजा गया जिस पर उसका चेहरा लगा दिया गया था.

फोन मिलने के कुछ देर बाद ही उसे फोन आया और उसे ब्लैकमेलिंग किया जाने लगा. उससे पैसे मांगे गये जिसे उसने देने से इनकार कर दिया. फिर सेक्सटॉर्शन गिरोह के सदस्यों द्वारा उक्त फोटो को उसके परिचितों के मोबाइल पर भेज दिया गया. छात्र ने मामले की शिकायत इशाकचक पुलिस से की, जिसके बाद उसे भागलपुर साइबर थाने में शिकायत लेकर भेजा गया.

महिला अधिवक्ता का नंबर वायरल कर भेजने लगा गंदे मैसेज गांधी मैदान थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला अधिवक्ता के नंबर को असामाजिक तत्व ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद उनके वाट्सएप पर अलग-अलग लोगों द्वारा गंदे-गंदे मैसेज, वीडियो और ऑडियो कॉल आने लगे. यही नहीं उसे गाली-गलौज भी किया जा रहा है. इस संबंध में अधिवक्ता ने गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.एक ग्रुप में महिला ने ही डाला नंबर

महिला अधिवक्ता ने बताया कि पूजा नाम की लड़की द्वारा गलत तरीके का ग्रुप चलाया जाता है, उसी में यह नंबर डाला गया है. इसके बाद पिछले एक महीने से अलग-अलग लोगों द्वारा परेशान किया जा रहा है. जानकारी पर पता चला कि पूजा कुमारी का नाम असली नाम अंजना दूबे है. प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

यह भी पढ़े

हैदराबाद के भारत में विलय की 76वीं वर्षगाँठ मनाई गई

फोटोग्राफी के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं : नीरज कुमार

क्या भारत 2026 तक विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जायेगा?

‘एक देश एक चुनाव’ अमृतकाल की अमृत उपलब्धि बने

विश्व के कई देशों ने ‘एक देश, एक चुनाव’ के मॉडल को अपनाया है

वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के भारतेन्दु सभा कक्ष में राजभाषा सप्ताह का शुभारम्भ

वन नेशन-वन इलेक्शन को केंद्रीय कैबिनेट की हरी झंडी

चोरी कें मामले मे विक्षिप्त युवक की हत्या कर शव फेका अली नगर

Leave a Reply

error: Content is protected !!