घर में अगर चाहते है लक्ष्मी का वास तो साले को रखे हमेशा खुश  

घर में अगर चाहते है लक्ष्मी का वास तो साले को रखे हमेशा खुश

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

क्या आप जानते है,  पत्नी के भाई को साला  क्यों कहते है ? एक बार जरूर पढ़े

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क :

धर्मपत्नी के भाई को साला क्यों कहते हैं? कितना श्रेष्ठ और सम्मानित होता है…
“साला” शब्द की रोचक जानकारी
हम प्रचलन की बोलचाल में साला शब्द को एक “गाली” के रूप में देखते हैं साथ ही “धर्मपत्नी” के भाई/भाइयों को भी “साला”, “सालेसाहब” के नाम से इंगित करते हैं।
“पौराणिक कथाओं” में से एक “समुद्र मंथन” में हमें एक जिक्र मिलता है, मंथन से जो 14 दिव्य रत्न प्राप्त हुए थे वो :
कालकूट (हलाहल), ऐरावत, कामधेनु, उच्चैःश्रवा, कौस्तुभमणि, कल्पवृक्ष, रंभा (अप्सरा), महालक्ष्मी, शंख (जिसका नाम साला था!), वारुणी, चन्द्रमा, शारंग धनुष, गंधर्व, और अंत में अमृत।

“लक्ष्मीजी” मंथन से “स्वर्ण” के रूप में निकली थी, इसके बाद जब “साला शंख” निकला, तो उसे लक्ष्मीजी का भाई कहा गया!
दैत्य और दानवों ने कहा कि अब देखो लक्ष्मीजी का भाई साला (शंख) आया है ..
तभी से ये प्रचलन में आया कि नव विवाहिता “बहु” या धर्मपत्नी जिसे हम “गृहलक्ष्मी” भी कहते है, उसके भाई को बहुत ही पवित्र नाम साला कह कर पुकारा जाता हैं।

समुद्र मंथन के दौरान “पांचजन्य साला शंख” प्रकट हुआ, इसे भगवान विष्णु ने अपने पास रख लिया।
इस शंख को “विजय का प्रतीक” माना गया है, साथ ही इसकी ध्वनि को भी बहुत ही शुभ माना गया है।
विष्णु पुराण के अनुसार माता लक्ष्मी समुद्रराज की पुत्री हैं तथा शंख उनका सहोदर भाई है।
अतः यह भी मान्यता है कि जहाँ शंख है, वहीं लक्ष्मी का वास होता है।
इन्हीं कारणों से हिन्दुओं द्वारा पूजा के दौरान शंख को बजाया जाता है।

जब भी धन-प्राप्ति के उपाय करो “शंख” को कभी नजर अंदाज ना करे, *लक्ष्मीजी का चित्र या प्रतिमा के नजदीक रखें।
जब भी किसी जातक का साला या जातिका का भाई खुश होता है तो ये उनके यहाँ “धन आगमन” का शुभ सूचक होता है और इसके विपरीत साले से *संबंध बिगाड़ने पर जातक घोर दरिद्रता का जीवन जीने लगता है।

अतः साले साहब को सदैव प्रसन्न रखें
लक्ष्मी स्वयं चलकर आपके घर दस्तक देगी और है तो बनी रहेगी…….

यह भी पढ़े

क्या आप जानते है माँ गंगा धरती पर क्यों आई,  पढ़े पूरी कहानी 

बिहार के गया से हैरान करने वाला एक मामला सामने आया, डीएसपी के ऊपर दलित नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा

शादी की सालगिरह पर अमिताभ बच्चन ने शेयर की जया बच्चन के साथ ये खास तस्वीर

बिहार के मेडिकल-इंजीनियरिंग कालेजों में लड़कियों के लिए 33% सीटें आरक्षित- सीएम नीतीश.

Leave a Reply

error: Content is protected !!