आप खुदा को खुश रखना चाहते हैं तो उनके बन्दे से प्यार करें:- पंडित अब्दुल गफ्फार खां
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण(बिहार):
-सत्संग के आयोजन का मकसद एक इंसान का दूसरे इंसान से मिलन, मोहबत, सहयोग, सहकार है I दुनिया के सभी धर्मो के मुताबिक सभी इंसान एक है I कोई भी धर्म ये कभी नही सिखाता आपस मे बैर करनाI सभी इंसान एक ही परम पिता परमात्मा के संतान हैं I उक्त बातें दिल्ली से पहुंचे संत निरंकारी मंडल के केंद्रीय प्रचारक पंडित अब्दुल गफ्फार खान ने शनिवार को रेलवे स्टेशन के पास अवस्थित संत निरंकारी सत्संग भवन मशरक में आयोजित सत्संग में कहीं I
उन्होंने कहा कि जन्म के समय इंसान का कोई नाम नही होता है I परिवार के तथा समाज के लोगों द्वारा सामाजिक पहचान के लिए नामकरण किया जाता है Iसामाजिक पहचान के लिए इंसान का नाम अलग- अलग रहने से वह एक दुसरे से अलग नही हो जाते है I बल्कि एक ही परम पिता परमात्मा के अलग- अलग संतान है I
इस्लाम मे कहा गया है कि यदि आप खुदा को खुश रखना चाहते है तो उसके बन्दे से प्यार करें I धर्म इंसान से इंसान को जोड़ता है, न कि तोड़ता है I
हरेक इंसान मे इंसानियत जागृत हो I वे एक दुसरे से मिल्लत, मोहबत करें I इसी भाव को जागृत करने के लिए हम गाँव- गाँव भ्रमण कर माता जी का संदेश पहुंचाते है I संत निरंकारी मिशन धर्म नही है, बल्कि एक अध्यात्मिक विचार धारा है I
जो इस परमपिता परमेश्वर को जान व पहचान कराता है I जो परमपिता परमात्मा को जान लेता है, उन्हें दुनिया के अन्य पहचान की जरूरत नहीं है I
मौके पर मुखी शिवनारायण सिंह, सेवादल संचालक अजय कुमार, शिक्षक बसंत राय, संचालिका नायंत्री देवी, रामपुजन सिंह, चंद्रदीप राम, संत सिंह, काशी राम, पुलिस राय, शिवपुजन मांझी, गुलाबचंद जी, अमृता कुमारी, मेनका कुमारी, सुधा कुमारी, मीना देवी, तुर्की के इन्दु देवी, लक्ष्मण जी, मणिभूषण श्रीवास्तव सहित सैकड़ों श्रद्धांलु भक्तों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया I
यह भी पढ़े
स्टेशन से टैक्सी बुक की और नालंदा ले जाकर कर दी ड्राइवर की हत्या,क्यों?
बिजली के तार की चपेट में आने से युवक की मौत
बिजली की चपेट में आकर युवक घायल
सर्पदंश से महिला की मौत, रात में टहल रहे एक युवक को भी दूसरे सांप ने कांटा सीवान में चल रहा है इलाज