गांजा पीना है 50 रुपए दो’, दोस्त ने मना किया तो 5 साथियों ने पीट-पीटकर मार डाला था, सभी आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के मुजफ्फरपुर में शुक्ला रोड स्थित निगम पंप हाउस के पास हुए आकाश कुमार उर्फ अभिषेक कुमार की हत्याकांड मामले का खुलासा हो गया है. हत्या की वजह महज 50 रुपए थी. 50 रुपए के विवाद में युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. इस मामले की जांच सिटी एसपी अवधेश दीक्षित और नगर थानेदार शरत कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम कर रही थी. जिसके बाद हत्या का खुलासा हुआ.
पुलिस ने हत्या में शामिल सभी पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनकी पहचान अहियापुर थाना के सिपाहपुर के रहने वाले मोहम्मद अरशद उर्फ दाते, मोहम्मद अरशद , मोहम्मद फरमान , जीरोमाइल शेखपुर के मोहम्मद अमन और मिठनपुरा थाना के तीन कोठिया वार्ड नंबर चार के मोहम्मद फैज के रूप में हुई है. इन सभी ने मिलकर .तीन कोठिया मोहल्ला के आकाश कुमार की पीट पीट कर हत्या की थी.पांच मोबाइल फोन और एक कार बरामद पुलिस ने आरोपियों के पास से पांच मोबाइल फोन, एक सिल्वर रंग की स्विफ्ट डिजायर कार के साथ ही हत्या के समय अपराधियों के द्वारा पहनी गई टी शर्ट बरामद की है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी स्मैक और अन्य मादक पदार्थों की खरीद बिक्री करते थे साथ ही इनके आदि भी थे. बताया जा रहा है कि ये लोग पहले भी जेल जा चुके हैं नाले में पड़ा मिला था शव सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया है कि घटना की गंभीरता को देखते हुए एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम ने हत्याकांड में शामिल आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य जुटाना शुरू किया.
इस दौरान घटनास्थल और उसके आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई. जिसमें पता चला कि 3 अगस्त की रात लाल और काले रंग की टीशर्ट पहने मो.अरशद उर्फ दाते और मो. फरमान ने आकाश की हत्या की थी. उसका शव शुक्ला रोड में निगम के पंप हाउस के नाले में पड़ा मिला था.गांजा पीने के लिए मांगे थे 50 रुपए अरशद, फरहान और अजहर हाफिज तीन कोठिया खनकाह में जलसा देखने कार से आए थे. इस दौरान आकाश ने गांजा पीने के लिए फरहान से 50 रुपए मांगे. जब उसने पैसे देने से इनकार किया तो आकाश ने छुरा निकालकर मारने की धमकी दी. इस पर अरशद और फरहान ने आकाश की हत्या की साजिश रची.
इन लोगों ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर आकाश को कार में बैठाया और कई जगहों पर घुमाने के बाद शुक्ला रोड में लाकर पहले उसकी जमकर पिटाई की. फिर ईंट और पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी और शव को नाले में फेंक दिया.पूछताछ में आरोपियों ने उगला राज पुलिस ने बताया कि सरैयागंज समेत कई इलाकों के सीसीटीवी में कार को देखा गया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से जब सख्ती से पूछताछ की तब सभी ने हत्या का राज उगल दिया. सिटी एसपी ने के मुताबिक पकड़े गए शातिरों में से कई एनडीपीएस एक्ट में जेल भी जा चुके हैं. फिलहाल पुलिस की जांच जारी है. उम्मीद है कि आगे और भी कई खुलासे हो सकते हैं.
यह भी पढ़े
पुलिस की आंखों में धूल झोंक बना रहे मौत का सामान
जैव विविधता के संरक्षण का महान संदेश देता है नागपंचमी का त्योहार
बांग्लादेश की उथल-पुथल का भारत पर क्या प्रभाव होगा?
राष्ट्रपति मुर्मू का न्यूजीलैंड पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ।
भारत छोड़ो आंदोलन को अगस्त क्रांति के नाम से जाना जाता है,क्यों?
भारत ने हॉकी में लगातार दूसरी बार जीता ओलंपिक कांस्य पदक