यदि ‘सहारा’ में आपके भी पैसे फंसे थे;तो अब वापस मिलेगी पूरी रकम, मोदी सरकार ने लॉन्च किया ‘सहारा रिफंड पोर्टल’
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
इसके माध्यम से सहारा के उन निवेशकों को पैसे वापस दिए जाएंगे, जिनके निवेश की समय सीमा पूरी हो चुकी है। पैसा वापस पाने के लिए सहारा के 4 कोऑपरेटिव सोसायटी, सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसायटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के निवेशक अप्लाई कर सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सहारा इंडिया की कोऑपरेटिव सोसायटीज में लगभग 10 करोड़ निवेशकों के पैसे अटके हुए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के अटल अक्षय ऊर्जा भवन में केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने इस पोर्टल को लॉन्च किया है। इसको लॉन्च करने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए बताया था कि, ‘सहारा की कोऑपरेटिव सोसायटीज में जिन लोगों के कई सालों से रुपए फँसे हुए थे, उनके लिए कल (18 जुलाई) एक विशेष दिन है। मोदी सरकार उन निवेशकों की जमा राशि को लौटाने के संकल्प को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें :दलित बस्ती में आंबेडकर पर परिचर्चा आयोजित
खाना बनाने के दौरान बच्चा झुलसा,सदर अस्पताल रेफर
उप विकास आयुक्त द्वारा किया गया मशरख प्रखंड के विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण
भगवानपुर: प्रेम प्रसंग में युवक को बंधक बना पीटकर किया अधमरा
पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का ईनामी बदमाश सहित दो पशु तस्कर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली