अगर आपके हौसले बुलंद है तो कुछ भी नहीं असंभव‚ इसे संभव कर दिखाया है गड़ार के चंदन ने
चंदन ने नीट यूजी 2021 परीक्षा में पाया है सफलता
श्रीनारद मीडिया‚ सुबाष कुमार शर्मा‚ सीवान (बिहार)
जी हां, ऐसे ही मंजिल हासिल नहीं होती, तमाम मुश्किलों, परिस्थितियों का सामने करते हुए जो अपने मुकाम को हासिल करते है वो तरासे हुए हीरे कहलाते है।
एक ऐसा ही सीवान जिले के जीरादेई प्रखंड के गड़ार गांव के पोला शर्मा उर्फ जयप्रकाश शर्मा के पुत्र चंदन कुमार शर्मा ने नीट यूजी 2021 परीक्षा में सफलता प्राप्त कर किया हैǃ चंदन अपनी घर की तमाम परिस्थितियों का सामना करते हुए नीट यूजी 2021 परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है।
बताते चले कि चंदन शर्मा के प्रेरणा दायक बड़े भाई सतेन्द्र शर्मा ने भी जिन्होंने नीट यूजी 2019 परीक्षा में सफलता हासिल कीया था, जहां दोनों भाइयों का एमबीबीएस में नामांकन है।
इसे लेकर गांव में खुशी का माहौल है।चंदन के बड़े भाई संजय शर्मा, गुड्डू शर्मा ने हर्ष जताया है। पत्रकार राजीव शर्मा ने भी हर्ष जताया है। पंचायत मुखिया रामेश्वर राय, दरोगा सुरेश यादव, डीएवी कॉलेज के रिटायर्ड प्रो ओबैदुल्लाह अंसारी, शिक्षक टूनटून सिंह, मुकेश
पाण्डेय,अधिवक्ता संतोष कुमार सोनी, नबिजन अंसारी, विनोद पांडे, शैलेन्द्र कुमार, मित्र एस्तायक, पप्पू ,मोहित ,राहुल, जावेद, गुड्डू अशोक, अनूप गुप्ता भी खुशी जाहिर की। चंदन का परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए कहना है कि चाहे जो भी परिस्थितियां आए धैर्य रखें और अपने लक्ष्य पर अटल रहे सफलता आपकों एक न एक दिन जरुर मिलेगी।
यह भी पढ़े
एक अदद ट्राई साईकिल के लिए दिव्यांग छात्र विकास पांच साल से अधिकारियों का कर रहा है गणेश परिक्रमा
देशरत्न डा0 राजेन्द्र प्रसाद के गृह रेलवे स्टेशन जीरादेई बदहालीका रोना रो रहा है
असामाजिक तत्वों ने विद्यालय परिसर में रखी शराब की बोतल
रामनवमी को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में सत्रारम्भ