रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय परिसर में दावते इफ्तार पार्टी का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के वीर सेनानियो की भूमि बंगरा गांव में स्थित रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय परिसर में दावते इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. आयोजन समिति के अध्यक्ष कुमार आशुतोष ने बताया कि कार्यक्रम कार्यान्वयन में शामिल कुमार राजकपूर शिक्षक के नेतृत्व में स्वतंत्रता सेनानी मुंशी सिंह द्वारा रोजेदारो के बीच टोपी गमछा भेट कर गांव समाज के लिए दुआ मांगी।
वही दूसरी ओर शिक्षक श्री कपूर ने बताया कि रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय हिन्दू मुस्लिम एकता का मंदिर है. दोनो समुदाय के इसके सदस्य हैं. विदित हो कि बिहार के राज्यपाल के द्वारा पुस्तकालय परिसर में स्वतंत्रता सेनानी स्व रघुबीर सिंह की मूर्ति अनावरण किया गया था और पुस्तकालय सह वाचनालय का शुभारंभ.
आज पहला मौका है कि राज्यपाल महोदय के कार्यक्रम के बाद इफ्तार पार्टी से अगले कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। तकरीबन एक साथ लगभग सैकड़ों की संख्या में रोजेदार शामिल रहे। मुख्य रूप से ईद मोहमद, नूर मोहम्मद, कादिर मिया, वाजिद हुसैन, लाल मोहमद, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, मनिंदर पाण्डेय, रमेश उपाध्याय, राजकिशोर प्रसाद, अशोक कुमार कुंवर, दुतली मिया, गुल मोहमद, पान मोहमद सहित उप मुखिया प्रतिनिधि तुषार कुमार।
यह भी पढ़े
पूर्वांचल क्रिकेट क्लब ने जगतपुर क्रिकेट क्लब को 34 रनों से हराया
पापमोचनी एकादशी पर मिलती है पापों से मुक्ति, होती है मानसिक शांति की प्राप्ति
भारतीय संस्कृति में हवन का विशेष महत्व : शिल्पी गुप्ता
विद्यार्थी जीवन में राजयोग की प्रेक्टिस करने से हमारा मन शक्तिशाली बनेगा : प्रो ई.वी.गिरिश