रघुनाथपुर में सब्जी की आड़ में फल फूल रहा था गांजे की खेती का अवैध कारोबार.प्रशिक्षु डीएसपी ने किया भंडाफोड़.अब आरोपियों पर होगा एफआईआर
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के छितनी डुमरी में सब्जी की खेती के आड़ में फल फूल रहा था गांजे की खेती का अवैध कारोबार जिसे प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष विवेक कुमार शर्मा ने बुधवार की सुबह को भंडाफोड़ करते हुए गांजे के खेत मे पहुचकर कनइल फूल के पौधे की तरह दिख रहे गांजे के ग्यारह पौधे को अपने कब्जे में लेते हुए उखाड़कर थाने लाये।जिसकी कीमत तकरीबन 10 लाख कीमत की बताई जा रही है.
वर्षो से हो रहे गांजे के खेती की महक डीएसपी के नाको तक कैसे पहुची.इस सन्दर्भ में थानाध्यक्ष शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सब्जी के खेती के आड़ मे गांजे का खेती किया जा रहा है।जिसकी सूचना डीएसपी द्वारा स्थानीय सीओ अशोक कुमार मिश्रा को दी गई.तत्काल सीओ श्री मिश्रा ने छितनी डुमरी गांव स्थित खेत में पहुँचकर मामले की जांच पड़ताल की और सभी ग्यारह गांजे के पौधों को उखाड़ कर थाने लाया गया।
गांजे की खेती करने का आरोप छितनी डुमरी निवासी उदय नारायण यादव सहित अन्य तीन से चार लोगों पर एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी।समाचार प्रेषण तक मामला दर्ज नही हुआ था।
यह भी पढ़े
पुलिस ने 90 लीटर कच्चा स्प्रिट किया बरामद
ग्रामीण इलाकों में हल्के लक्षण वाले मरीजों के लिए बनेगा 30 बेड का कोविड केयर सेंटर
मुुख्यमंत्री ने की ‘मन की बात’, बोले, लॉकडाउन में हमनें किसी को नहीं छोड़ा उपेक्षित
पटना के निजी अस्पताल में महिला से दुष्कर्म का लगा था आरोप, इलाज के दौरान मौत के बाद बढ़ा विवाद
किशोरी के मुंह पर गमछा लपेट कर रहा था घिनौनी हरकत, छोटे-भाई बहन ने मचा दी शोर