मुजफ्फरपुर में डॉक्टर क्लीनिक की आड़ में चल रही थी अवैध शराब फैक्ट्री

मुजफ्फरपुर में डॉक्टर क्लीनिक की आड़ में चल रही थी अवैध शराब फैक्ट्री

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

उत्पाद विभाग की टीम का चौंकाने वाला खुलासा

श्रीनारद मीडिया, मुजफ्फरपुर (बिहार):

बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के डुमरी-लदौरा रोड स्थित एक मकान के बाहर डॉक्टर की क्लीनिक का बोर्ड लगाकर अवैध शराब फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। उत्पाद विभाग की टीम ने इस शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। दूसरे राज्यों से स्प्रिट मंगाकर किया जा रहा था शराब का निर्माण बताया गया है कि इस अवैध शराब फैक्ट्री में दूसरे राज्यों से स्प्रिट मंगाकर बड़े पैमाने पर विदेशी शराब का निर्माण किया जा रहा था।

इसके बाद शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के धंधेबाजों को सप्लाई की जा रही थी। पिछले कई महीनों से धंधा चल रहा था। लेकिन, सदर पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। वहीं, उत्पाद विभाग की टीम ने एक इनपुट के आधार पर गुरुवार की रात बड़ी कारवाई कर इसका भंडाफोड़ किया।

 

एक शराब तस्कर को उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़ा उत्पाद विभाग की टीम ने मौके से भारी मात्रा में अर्द्धनिर्मित शराब, विदेशी शराब के ब्रांड की बोतल, पैकेट, रैपर, ढक्कन, मुहर, बॉटलिंग मशीन, पैकेजिंग मशीन और वाटर प्लांट जब्त किया। मौके से करजा के धंधेबाज धीरज कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस कर रही पूछताछ फिलहाल, हिरासत में लिए गए आरोपी को छाता चौक स्थित उत्पाद थाने पर रखकर गहन पूछताछ की जा रही है।

 

सहायक उत्पाद आयुक्त विजय शेखर दुबे ने बताया कि डॉक्टर की क्लीनिक का बोर्ड और पानी प्लांट की आड़ में शराब का निर्माण किया जा रहा था। गोदाम को सील बंद कर दिया गया है। गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर आगे की कार्रवाई जारी है। इसके बाद एफआईआर दर्ज करने की कवायद की जाएगी।

यह भी पढ़े

औरंगाबाद में लूट की घटना में शामिल 11 में से दो अपराधी देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार, लूटी गई सामग्री बरामद

क्या पराली प्रबंधन की सारी योजना सिर्फ कागजों तक ही सिमटी हुई?

मोदी जी डराते, धमकाते हैं फिर शिवाजी की प्रतिमा के सामने झुकते है- राहुल गाँधी

एमएलसी सच्चितनन्द राय ने अमनौर का दौरा कर समर्थकों से मिले

मोदी जी डराते, धमकाते हैं फिर शिवाजी की प्रतिमा के सामने झुकते है- राहुल गाँधी

 वाहन जाँच के दौरान चोरी के मोटरसाईकिल के साथ 01 व्यक्ति  गिरफ्तार

रघुनाथपुर में बढ़ी अपराधिक वारदाते : दिनदहाड़े सीएसपी लूट के बाद हुई चैन स्नैचिंग

Leave a Reply

error: Content is protected !!