अवैध राइफल बरामद, अपराधी गिरफ्तार:घर में जमीन के अंदर गाड़ कर रखा था हथियार
पुलिस ने घेराबंदी के बाद की छापेमारी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध राइफल बरामद कर एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई नूरसराय थाना क्षेत्र के मल विगहा गांव में हुई है। सदर डीएसपी-2 संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि नूरसराय थाना को गुप्त सूचना मिली कि मलबिगहा गांव के चंद्रिका यादव के पुत्र अशोक कुमार यादव उर्फ शेप यादव के घर में अवैध हथियार छिपाकर रखा गया है।
थानाध्यक्ष रजनीश कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने छापेमारी की। घर की घेराबंदी कर एक एक कमरे की तलाशी ली गई।छापेमारी के दौरान घर के पूजा वाले कमरे की जमीन में गड़ा हुआ राइफल बरामद किया गया। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी अशोक कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया।
नूरसराय थाना में मामला दर्ज इस संबंध में नूरसराय थाना में कांड दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है।छापेमारी टीम में नूरसराय थाना अध्यक्ष रजनीश कुमार, अपर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर, प्रशिक्षु दारोगा रमेश पासवान, संजीव कुमार, कृष्ण कन्हैया, मनोज कुमार पंडित समेत नूरसराय थाना की सशस्त्र पुलिस बल शामिल रही।
यह भी पढ़े
सीवान पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : गोल्डेन पासवान हत्याकांड में शामिल दो अपराधी गिरफ्तार
50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार:पकड़ने गई पुलिस टीम पर की फायरिंग, मधेपुरा में 11 मामले दर्ज
पुलिस ने युवक की हत्या का किया खुलासा, तानो से आहत होकर लकड़ी से लठ्ठे पीट-पीट कर हुई थी हत्या
ऑटो सवार युवक की हालत बिगड़ी मौके पर मौत
पेरिस ओलंपिक में भारत को एक भी स्वर्ण पदक क्यों नहीं आया?
जम्मू के अनंतनाग में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए हवलदार दीपक यादव की अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़