20 साल से घर में रखा था अवैध हथियार, अरेस्ट:बक्सर में 16 जिंदा कारतूस-एक खोखा जब्त, दहशत फैलाने के लिए रखी थी राइफल
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बक्सर के महिला गांव के एक व्यक्ति को पुलिस ने अरेस्ट किया है। इसने अपना वर्चस्व कायम रखने और गांव के लोगों को डराने धमकाने के उद्देश्य से घर में 20 सालों से अवैध हथियार रखा हुआ था। हालांकि, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर राइफल और जिंदा कारतूस के साथ बदमाश को गिरफ्तार किया है।घटना इटाढी थाना क्षेत्र के महिला गांव की हैं।
इसकी जानकारी बक्सर एसपी शुभम आर्या ने शुक्रवार की शाम दी है। शुक्रवार को एसपी शुभम आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि बक्सर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि इटाढ़ी थाना अंतर्गत महिला गांव में उदय नारायण ओझा के बेटे रूपेश कुमार ओझा उर्फ रामजी ओझा अपने घर में अवैध हथियार छिपाकर रखा है।सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सूचना का सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए एसडीपीओ सदर धीरज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठन कर सूचना का सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।
16 जिंदा कारतूस व 1 खोखा बरामद गठित टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सूचना का सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए रूपेश कुमार ओझा उर्फ रामजी ओझा के घर की घेराबंदी कर विधिवत तलाशी ली। तलाशी के दौरान मकान में से 1 देसी कट्टा, 1 देसी रायफल और 16 जिंदा कारतूस व 1 खोखा बरामद किया।इस संबंध में इटाढ़ी थाना में एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, एसपी ने बताया कि व्यक्ति पर पूर्व में भी मारपीट के जैसे मामले दर्ज है। अन्य थानों में इसके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है,गिरफ्तारी के दौरान टीम का नेतृत्व एसडीपीओ धीरज कुमार ने किया। जबकि, टीम में इटाढ़ी थानाध्यक्ष सोनू कुमार पासवान, दीपक कुमार झा, बब्लू कुमार, राकेश कुमार रंजन के साथ सशस्त्र बल इटाढ़ी थाना शामिल रहा।
यह भी पढ़े
बिना UPSC पास किए 18 साल में बन गया IPS, जश्न में कर हा था समोसा पार्टी इतने में आ गयी पुलिस
निगरानी टीम ने दारोगा और चौकीदार को रंगे हाथ दबोचा, पिता का नाम हटाने के लिए मांगी थी रिश्वत
बाइक सटाकर अपराधियों ने प्रिंटिंग प्रेस मालिक से लूट 1 लाख रुपए और दो मोबाइल
प्राचार्य द्वारा वेतन निर्धारण में त्रुटि पर शिक्षा निदेशक का कार्रवाई आदेश
भारत में एक साथ चुनाव कराने से क्या लाभ हैं?
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में लाभुक से अवैध वसूली करने पर मुखिया पति की पिटाई
सिधवलिया की खबरें : शराब के नशे में एक व्यक्ति गिरफ्तार