मीडिया के सामने आयी इमामगंज की एनडीए प्रत्याशी दीपा मांझी, कहा इमामगंज में पिता के अधूरे कार्यों को पूरा करना lakshy

श्रीनारद मीडिया, प्रभात कुमार मिश्रा, गया (बिहार)

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

गया जिले के दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है। जिसमें एनडीए की ओर से इमामगंज में हम कोटे से केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की पुत्रवधू और बिहार सरकार के मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन की पत्नी दीपा मांझी को और बेलागंज विधानसभा से जदयू की पूर्व एमएलसी और स्व बिंदी यादव की पत्नी मनोरमा देवी को उम्मीदवार बनाया गया है। दीपा मांझी को हम पार्टी से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद विपक्षियों के बीच तरह तरह के कयाश लगाए जा रहे हैं। कोई परिवारवाद तो कोई कुछ का संज्ञा दे रहा है। मंगलवार की सुबह इमामगंज से हम पार्टी की प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की पुत्रवधू दीपा मांझी ने मीडिया के सामने खुलकर बोली। उन्होंने कहा कि जिस तरह पिता जीतनराम मांझी पर इमामगंज की जनता अपना आशीर्वाद बनाए रखी है। उसी तरह एक बार मुझ पर भी भरोसा करें। मैं आपके भरोसा और विश्वास पर अंतिम सांस तक खरा उतरने का प्रयास करूंगी।

सोमवार की देर शाम हम पार्टी के प्रत्याशी दीपा मांझी गया शहर के गोदावरी स्थित हम पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रही थी। मीडिया के समक्ष दीपा मांझी बोली कि इमामगंज विधानसभा में जितने भी काम नहीं हो पाया है, उसे मैं चुनाव जीत कर आने के बाद पूरा करूंगी। हमारे पिता सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा इमामगंज विधानसभा में कई योजनाओं को धरातल पर लाकर विकास का काम किया गया है और जो भी अधूरा काम रह गया है, उसको मैं चुनाव जीतकर आने के बाद पहली प्राथमिकता में पूरा करूंगी।

दीपा ने कहा कि हमारी शादी उस जगह पर हुई जहां राजनीतिक परिवेश से ही बिलॉन्ग करते हैं। पिता सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के साथ रहकर बहुत सारी अनुभव सीखने का मौका मिला है। 5 साल हम जिला पार्षद भी रह चुके हैं। मेरे पास चुनावी अनुभव है। इमामगंज विधानसभा के जनता से अपील करती हूं कि जिस तरह से हमारे पिता सह केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी पर आशीर्वाद बनाकर जीताते आए हैं, उसी तरह से एक बार मुझ पर भी आशीर्वाद बनाकर जीतने का काम कीजिए।

वही राजद से सीधा टक्कर के सवाल पर दीपा मांझी ने कहा कि कोई टक्कर नहीं होने वाला है। वह अपना मेहनत करेंगे और हम अपना मेहनत करेंगे। जिस तरह से वहा का जनता ने पहले हम पार्टी को जीताते आए हैं उसी तरह फिर से हम पार्टी को ही वोट करके जिताने का काम करेंगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!