दारौंदा में पूजा पंडालों में स्‍थापित  मां दुर्गा की प्रतिमाओं का हुआ विर्सजन

दारौंदा में पूजा पंडालों में स्‍थापित  मां दुर्गा की प्रतिमाओं का हुआ विर्सजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, उतम पाठक, दारौंदा, सीवान (बिहार):

 

 

सीवान जिला के दारौंदा प्रखण्ड क्षेत्र सहित  बगौरा पंचायत में विभिन्न पूजा पंडालों में स्थापित शक्ति की अधिष्ठात्री देवी दुर्गा की नौ दिनों तक पूजन अर्चन के पश्चात् शोभायात्रा के दिन जगत् जननी मां देवी दुर्गा की प्रतिमा की पूजन आरती कर माताओं ने रीति रिवाज के अनुसार मां दुर्गा को खोईछा देकर विदाई किया तथा मां के चरणों में शीश झुकाकर क्षमा याचना करते हुए कहा कि –

हे मां आपके पूजन अर्चन में
हम सबों से जो भी त्रुटि हुई हो अबोध, अज्ञानी जानकर क्षमा करना तथा सबके घरों में सुख- समृद्धि, खुशहाली देना और अपनी कृपा दृष्टि बनाएं रखना।

वही दोपहर में न्यू मार्केट, पुरानी बाजार, चौबाह स्थान, शिवाला, पूजा पंडालों में स्थापित भगवती देवी दुर्गा की शोभायात्रा बड़े धूम धाम, बैंड ,बाजे के साथ निकाली गई।

इस दौरान माता के दर्शन के लिए भक्तों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी थी।
भक्त जय माता दी, जय मां दुर्गे की जयकारा लगा रहे थे। जिससे पूरा वातावरण देवीमय जयघोष से गूंज उठा था।

शोभायात्रा न्यू मार्केट से होते हुए चौबाह स्थान, पुरानी बाजार, पश्चिम टोला और शिवमोड़ होकर बगौरा के शिवाला मंदिर के सरोवर में देवी दुर्गा सहित अन्य देवताओं के प्रतिमा को विसर्जित किया गया।
वही प्रशासन भी शोभा यात्रा के साथ साथ रही।
शोभायात्रा शांति पूर्वक सम्पन्न हुई।

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर में नम आंखों के साथ मां दुर्गा की प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

सिवान की खबरें :  ग्‍यासपुर में हुआ मूर्ति का विसर्जन 

बांसडीह में दो पक्षों में हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल

 मशरक की खबरें :  बोलेरो की टक्कर से  वृद्ध महिला की मौत

लॉरेंस बिश्नोई के टारगेट पर सलमान खान क्यों है?

शरद पूर्णिमा क्यों मनाई जाती है ?

क्या ताइवान पर चीन कब्जा करने की तैयारी में है?

शरद पूर्णिमा क्यों मनाई जाती है ?

क्या ताइवान पर चीन कब्जा करने की तैयारी में है?

वक्फ बिल पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठक का सांसदों ने किया बहिष्कार

Leave a Reply

error: Content is protected !!