रघुनाथपुर में आरकेष्ट्रा के पीछे हुजूम भीड़ के साथ हुआ मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
बुधवार को प्रखंड के रघुनाथपुर बाजार सहित कुछ गावों में भी मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन बड़े ही श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना और अनजाने में हुई गलतियों की माफी मांगते हुए,अगले वर्ष पुनः आने के लिए विनती कर नदी में विसर्जित कर दिया गया।
सभी पूजा पंडालों में विराजमान श्रीगणेश जी, श्री कार्तिकदेव जी एवं जगत जननी मां दुर्गा की प्रतिमा हटते ही सुना सुना हो गया। श्रद्धालु,भक्त अबीर गुलाल एक दूसरे को लगाते हुए नाचते झूमते हुए विसर्जन किए।
वहीं विसर्जन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिए प्रशासन भी रघुनाथपुर बाजार से लेकर नरहन के सरजू नदी के तट तक तैनात रहे।अंचलाधिकारी श्री निखिल ने विसर्जन घाट पर गोताखोर और नोडल पदाधिकारी नियुक्त किए थे।
अमूमन विसर्जन जुलूस के सबसे पीछे वाली ट्रॉली आरकेष्ट्रा के पीछे जुटती हुजूम के साथ ही विसर्जन हो रहा है।
यह भी पढ़े
आखिर 10 महीने बाद ‘ठाकुर’ बिहार पुलिस के हत्थे चढ़ा; एक-दो हत्या नहीं, नरसंहार के जुर्म में थी तलाश
बिहार में सनसनीखेज वारदात: पुरानी रंजिश में अधेड़ को मारी गोली
मुंगेर में बीएमपी जवान का मर्डर, पूजा-पंडाल घूमने निकला था, अपराधियों ने सिर में मारी गोली