खबर का असर : रघुनाथपुर बीडीओ ने लिया संज्ञान, कहा नाला की शीघ्र होगी सफाई
ब्लॉक से लेकर पेट्रोल पंप तक नाला का गंदा पानी बहता है सड़क पर
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
अमृतकाल में रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय के बाजार में बीते कई महीनो से नाला का गंदा पानी कभी मुख्य सड़क पर तो कभी किसी (सुरेंद्र पटवा) के घर में तो कभी पंचायत भवन के रास्ते में तो अब ब्लॉक कैंपस में नाला का बदबूदार गंदा पानी बह रहा है.और इसी रास्ते से वार्ड सदस्य से लेकर सांसद सदस्य तक,पंचायत सचिव से लेकर जिलाधिकारी तक आ जा रहे है लेकिन ये सभी जिम्मेदारी उठाने को तैयार नहीं है।
बीते दिनो श्रीनारद मीडिया ने इस खबर काे प्रमुखता से प्रकाशित किया जिस पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने संज्ञान लिया और जाम हुए नाला की सफाई कराने के लिए प्रयास शुरू कर दिया है।
अंधो की नगरी रघुनाथपुर में पिछले कई महीनों से नाले की सफाई नही होने के कारण जगह जगह जाम हो गया है जिस वजह से ओवर फ्लो कर पेट्रोल पंप के पास सहित अन्य जगहों से मुख्य सड़क पर बीते कई महीनों से बह रहा है।जिसकारण गाड़ियों के चक्के से राहगीरों के कपड़े खराब हो रहे है।
यह भी पढ़े
धनी फाइनेंस का फर्जी एप बनाकर ठगी : नवादा में 5 साइबर ठग गिरफ्तार
विधिविरुद्ध क्रिया-कलाप (निवारण) अधिनियम (UAPA) क्या है?
सऊदी में हज करने गये 98 भारतीयों ने गंवाई जान
मशरक जंक्शन पर यात्री सुविधाओं का है टोटा, भीषण गर्मी में प्यास बुझाने के लिए भटक रहे है यात्री
बिहार में किसानों के लिए खुशखबरी, सोलर प्लांट लगाने के लिए मिलेगा ऋण
तमिलनाडु में जहरीली शराब ने ले ली 50 की जान,40 की हालत गंभीर
शेख हसीना ने दिया पीएम मोदी को बांग्लादेश आने का न्योता!