फिर दिखा सांसद कंट्रोल रूम की अहमियत, मदारपुर अगलगी की घटना में त्वरित कार्रवाई
• सांसद रुडी ने आपदा विभाग में शीघ्र मुआवजा के लिए टीम भेजने की बात की
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
अमनौर प्रखंड क्षेत्र के मदारपुर गांव की दलित बस्ती में अगलगी घटना हो गई जिसमें लगभग 80 से 100 घर प्रभावित हुए। घटना की सूचना स्थानीय सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी के कंट्रोल रूम को दी गई जिसके बाद स्थानीय प्रशासन, के साथ फायर ब्रिगेड को सांसद कंट्रोल रूम से सूचना दिया गया।
सूचना पाते है त्वरित रूप से दमकल की 10 गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इसके बाद सांसद रुडी ने आपदा विभाग के अधिकारीयों से बात कर घटना स्थल पर एक टीम भेजने का निर्देश दिया ताकि अगलगी में पीड़ित लोगों को समय पर मुआवजा दिया जा सके।
इस संदर्भ में कंट्रोल रूम से बताया गया कि अगलगी की घटना में जब ग्रामीण कुछ समझ पाते, तब तक काफी देर हो चुकी थी और आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया था, हजारों की संपत्ति जल गई। जिसके पश्चात आनन-फानन कंट्रोल रूम को सूचना दिया गया जिसके बाद अग्निशमन पहुंच कर आग पर पाया काबू पाया।
मालूम हो कि सारण की जनता से सीधे जुड़ाव और उनकी समस्याओं के शीघ्र निष्पादन के लिए सांसद श्री रुडी ने अपने कंट्रोल रूम की स्थापना की थी। इसके तहत नागरिकों के व्यक्तिगत समस्याओं के निदान के साथ ही स्वास्थ्य, बिजली, सड़क और आगलगी आदि की समस्याओं के निदान संबंधी काम संचालित होते है। कंट्रोल रूम के माध्यम से आम जनता सीधे सांसद से अपना जुड़ाव महसूस करती है।
यह भी पढ़े
मदारपुर में लगी भीषण आग सैकड़ों घर जलकर खाक
चयनित प्रखंड में विशेष रूप से संचालित वीएचएसएनडी सत्र पर दी जाने वाली सुविधाओं का लिया गया जायज़ा
पूर्ण शराबबंदी के बावजूद मौतें प्रशासनिक विफलता का परिचायक-राजकिशोर
डीएम ने प्रखंड अधिकारियों के साथ बैठक कर किया बिंदुवार सभी योजनाओं की समीक्षा